• October 20, 2024

पंचायत सचिव का रसूख ऐसा कि बड़े अफसर चाह कर भी कार्रवाई नहीं कर पा रहे, पत्नी है जनपद अध्यक्ष

पंचायत सचिव का रसूख ऐसा कि बड़े अफसर चाह कर भी कार्रवाई नहीं कर पा रहे, पत्नी है जनपद अध्यक्ष

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग

दुर्ग जिले में एक पंचायत सचिव का रसूख ऐसा है कि बड़े अफसर चाह कर भी उस पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि इन जनाब की पत्नी धमधा जनपद की अध्यक्ष हैं। कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर पंचदेवरी के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। सरपंच सतकुमारी सोनके, पंच राजूलाल जांगड़े, रविशंकर सोनके, हेमंत यादव, कृष्ण कुमार डहरिया, नंदकुमार ठाकुर, रामस्वरूप विश्वकर्मा, राजु विश्वकर्मा एवं तिलक महिलांग ने कुम्हारी में पत्रकारवार्ता लेकर इस पूरे मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि  गोढ़ी में पंचायत सचिव रहते हुए महेश पात्रे ने कई अनियमितताएं की। महेश रात्रे पर कई गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महेश रात्रे शासकीय कर्मचारी है इसके बावजूद उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाना, फर्जी आबादी पट्टा बनाना, पैसा गबन करना एवं पंचायत सचिव पद का फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करना इस प्रकार के कई फर्जी कामों को उनके द्वारा अंजाम दिया गया है तथा अपनी पत्नि सरस्वती रात्रे जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष के पद का धौस दिखाकर अधिकारियों पर दबाव डालते हुए इन सारे फर्जी कार्यों की कार्यवाही नहीं करने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमने महेश रात्रे के खिलाफ़ जितने आरोप लगाए है हमारे पास सभी फर्जी कार्यों के साक्ष्य मौजूद है। उन्होंने प्रदेश सरकार से महेश कुमार रात्रे पंचायत सचिव ग्राम पंचायत ढौर (खेरधी) को पंचायत सचिव के पद से बर्खास्त कर जेल भेजने की कार्यवाही करने की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महेश रात्रे पंचायत सचिव के द्वारा बहुत सारे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए है जिसकी शिकायत के बाद जांच में एस. डी. एम. धमधा द्वारा फर्जी साबित किया गया है। जिसका अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सी.ई.ओ. को पत्र प्रेषित किया गया है किन्तु आज लगभग दो वर्षों से उसपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। जिसकी सूचना छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद विजय बघेल को दिया गया जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर दुर्ग को उक्त प्रकरण के कार्यवाही के संबंध में पत्र लिखा गया है, किन्तु जिसकी जाँच अधिकारियों के द्वारा आजतक नहीं किया जा रहा है।
यही नही पंचायत सचिव के द्वारा अपने पिताजी के नाम से सरकारी घास जमीन का फर्जी आबादी पट्टा बनाया गया है जिसको कलेक्टर के द्वारा निरस्त कर अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया गया था। नायाब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान पंचायत सचिव एवं जनपद अध्यक्ष के द्वारा कार्य मे व्यवधान उत्पन्न किया गया, और आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जिसका प्रमाण नायाब तहसीलदार द्वारा मौके पर बनाया गया पंचनामा का साक्ष्य मौजूद है साथ ही सामाजिक जैतखाम के सामने शासकीय भूमि का फर्जी आबादी पट्टा बनाया गया है, जिसकी जाँच के पश्चात तहसीलदार द्वारा उक्त भूमि निस्तार पत्रक के आधार पर उसे आम रास्ता बताया गया है। ग्राम पंचायत गोढ़ी में शौचालय निर्माण की राशि 2 लाख 40 हज़ार रू. गलत तरीके से किसी व्यक्ति विशेष को भुगतान किया गया है। जबकी सामाग्री क्रय का बिल श्री सांई ट्रेडर्स, मुरमुंदा के नाम है, जबकि शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान हितग्राहियों को अब तक नहीं किया गया है। तत्कालीन समय में महेश कुमार रात्रे ग्राम पंचायत गोढ़ी का पंचायत सचिव था। जिसके सबंध में आजतक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत गोढ़ी में पंचायत सचिव द्वारा किसी व्यक्ति विशेष के खाते में राशि भेजने को लेकर कई बार चेक काटा गया है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। राजीव गांधी मितान क्लब के नाम से बिना किसी खेलकूद की गतिविधियों के 92 हजार राशि कहते में डलवाकर निकाल लिया गया।
इसके अलावा भी ग्रामीणों द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए लगाए हैं एवं कार्यवाही न होने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने पत्रकार वार्ता में कहा है की उनके पास सभी के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद होने के बाद भी आखिर आज तक शासन प्रशासन इनपर कार्यवाही क्यों नही कर पा रही है यह एक गंभीर विषय है । उन्होंने कहा कि हमे न्याय नही मिलने के कारण मजबूर होकर प्रेस वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा रही है। हाल ही में हमने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और संभागायुक्त दुर्ग से भी की है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…