- October 22, 2024
विधायक गजेंद्र यादव ने 8 मुक्तिधाम के लिए ढाई करोड़ स्वीकृत कराए, महापौर की उपलब्धि क्या: शिवेंद्र परिहार
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कातिलबोड़ से पार्षद शिवेंद्र परिहार लगातार दुर्ग निगम की शहर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस की शहर सरकार और महापौर धीरज बाकलीवाल की कार्यप्रणाली पर हमला बोला है। नगर निगम की वर्तमान शहरी सरकार पर निष्क्रियता एवं असंवेदन शीलता का आरोप लगाते हुए पूर्व एमआईसी प्रभारी एवं वरिष्ठ पार्षद शिवेंद्र परिहार ने कहा कि निगम प्रशासन एवं महापौर परिषद ने निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ श्मशान घाट जीर्णोद्धार जैसे कार्य में भी उदासीन रहे है । जबकि नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ही विधायक बने श्री गजेंद्र यादव ने 2.50 करोड़ रुपए दुर्ग शहर के विभिन्न आठ मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत कराया है । शिवेन्द्र परिहार ने कहा लोगो की परेशानी और तकलीफ को दूर करने की अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए कांग्रेस सिर्फ सरकार को कोसना और सिर्फ राजनीति करते आ रही है । कांग्रेस महापौर, पार्षद एमआईसी प्रभारी भी क्या करे उन्हें जो विरासत में मिला है वहीं काम ही करेंगे । कांग्रेस की नीति और रीति दोनों से शहर की जनता छुपी नहीं है । इसका परिणाम उन्हें आने वाले निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा ।
शिवेंद्र परिहार ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के जनसंपर्क के दौरान दुर्ग शहर की जनता ने शहर के विभिन्न वार्डो में स्थित श्मशान घाट की दयनीय स्थिति से भाजपा प्रत्याशी श्री गजेंद्र यादव को अवगत कराया था । विधायक गजेंद्र यादव ने दुर्ग शहर के विभिन्न आठ मुक्तिधामो की चिंता की । उसके जीर्णोद्धार के लिए मार्च 2024 को 2.48 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए । जिसका भूमिपूजन भी हरनबंधा मुक्ति धाम में किया गया । परंतु आज दिनांक तक किसी भी मुक्तिधाम में किसी भी प्रकार का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।
उन्होंने बताया जिन वार्डो के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा उनमें वार्ड 15 कारहीडीह, वार्ड 17 कादंबरी नगर, वार्ड 55 फूलगांव, वार्ड 56 बघेरा, वार्ड 57 उरला, वार्ड 60 रायपुर नाका, वार्ड 50 बोरसी भांठा शामिल है । एक तरफ तो महापौर धीरज बाकलीवाल प्रदेश सरकार पर विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध नहीं करने का आरोप लगाते है,दूसरी तरफ सरकार द्वारा मुक्तिधाम जीर्णोद्धार के लिए जारी की गई राशि के कार्य को आज आठ महीने के बाद भी प्रारंभ नही कर पा रहे है। शिवेन्द्र परिहार ने बताया सरकार द्वारा जारी की गई राशि का उपयोग कर उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजने से और राशि का आबंटन सरकार द्वारा नहीं किया जाता। उन्होंने कहा जब महापौर परिषद ने जारी राशि का उपयोग ही नहीं किया है फिर किस मुंह से राशि की मांग कर रहे हैं। तो पांच साल शहर सरकार का संचालन करते आ रहे है तो कोई नियम की जानकारी इन्हें है या नहीं ।