• October 30, 2024

धनतेरस के दिन राजीव नगर में पार्षद निधि से निर्मित गौरा गौरी शिव चबूतरा लोकार्पित, फुल कुचरन रस्म की भी हुई शुरुआत

धनतेरस के दिन राजीव नगर में पार्षद निधि से निर्मित गौरा गौरी शिव चबूतरा लोकार्पित, फुल कुचरन रस्म की भी हुई शुरुआत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

गया नगर वार्ड 4 के राजीव नगर में वार्ड पार्षद श्रीमती लीना देवांगन के पार्षद निधि से राजीव नगर में नव निर्मित गौरा गौरी शिव चबूतरा का लोकार्पण धनतेरस के पावन पर्व पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित गौरा गौरी उत्सव समिति के सदस्यों मोहल्लेवासियों की उपस्थिति में किया गया दीपावली के पावन पर्व महालक्ष्मी पूजन के दूसरे दिवस गोवर्धन पूजा के दिन निकाली जानी वाली भगवान शिव व माता पार्वती की गौरा गौरी स्वरूप की शोभा यात्रा के लिए मुहल्ले वासियों द्वारा वार्ड पार्षद से गौरा चौरा चबूतरा बनाने की मांग किए थे जिस पर वार्ड पार्षद महोदया ने अपने पार्षद निधि से उक्त चबूतरा का निर्माण कराई है जिसका धनतेरस के शुभ अवसर पर गौरा गौरी पूजन फूल कुचरन रश्म की शुरुवात के साथ लोकार्पण किया गया।
इस अवसर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने मुहल्ले वासियों को दीप पर्व की बधाई देते हुए वार्ड पार्षद के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा की वार्ड में निरंतर विकास हो रहा है विगत वर्ष भी राजीव नगर के दूसरे गौरा गौरी चबूतरा स्थापित किए थे और इस वर्ष मोहल्ले वासियों की मांग पर दूसरे स्थान भी मंदिर स्वरूप गौरा गौरी शिव पार्वती चबूतरा का निर्माण किया गया है वार्ड पार्षद लीना देवांगन ने कहा जनता के इच्छा के अनुरूप रोड नाली बिजली पानी जैसे मूलभूत आवशक्ताओ को पूरा करने के साथ साथ धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान के लिए भी निर्माण कार्य किए जा रहे है आने वाले दिनों में और बड़े कार्य होंगे ईस अवसर गौरा गौरी समिति के अध्यक्ष पिंटू बंछोर मंजूषा तिवारी,त्रिलोक नेताम,चिंटू यादव अशोक यादव गोलू ठाकुर,लल्ला ठाकुर,पिंकी ठाकुर,गंगदेव साहू,संतोष मानिकपुरी,राधा चंद्राकर,सुनीता देवांगन,रामप्यारी गुप्ता,मंजू चंद्राकर,चंचल तिवारी,सुनीता ठाकुर,संगीता गोड़ मन्नी गौड़,फेकन यादव रेखा ठाकुर,धनेश्वरी यादव सहित बड़ी संख्या में मुहल्ले वासी मौजूद थे।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…