- November 4, 2024
छठ पूजा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, दुर्ग -भिलाई के यात्रियों को होगा फायदा, देखिए पूरी खबर…
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छठ पूजा पर ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है। कंफर्म टिकट के लिए मारामारी है। यात्री सुबह चार बजे से आरक्षण काउंटर पर टिकट के लिए लाइन लगा रहे हैं। लेकिन उनको कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है और मायूस होकर वापस लौट रहे हैं।
यात्रियों की इस समस्या तो देखते हुए रेलवे अलग अलग रूट पर दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-हडपसर- बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलेगी। इससे करीब 4592 यात्रियों का कंफर्म सीट मिल सकेगी। बिलासपुर से हड़पसर के लिए 8 नवंबर को और हड़पसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन बिलासपुर से 2 बजे रवाना होकर रायपुर 3.30 बजे, दुर्ग 4.25 बजे, गोंदिया 6.21 बजे, नागपुर 8.40 बजे, बडनेरा 11.35 बजे, अकोला 12.45 बजे, भुसावल 3 बजे, मनमाड 5.35 बजे, कोपरगांव 6.35 बजे, अहमदनगर 8.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए 9 19 नवंबर को हड़पसर 1 बजे पहुंचेंगी। ठीक इसी तरह हड़पसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर 3 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 3.50 बजे, अहमदनगर 5.30 बजे, कोपरगांव 7.12 बजे, मनमाड 8.30 बजे, भुसावल 12.05 बजे, अकोला 2.25 बजे, बडनेरा 4.55 बजे, नागपुर 8.20 बजे, गोंदिया 9.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 1.45 बजे होते हुए 10 नवंबर को 3.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। जानिए दुर्ग अमृतसर कितने बजे होगी रवाना दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के बीच दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल
स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर को तथा अमृतसर से 9 और 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर शहडोल स्टेशनों में रुकेगी। दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा 11.45 बजे, उस्लापुर 2.05 बजे, पेंड्रारोड बजे, अनूपपुर 4.25 बजे, शहडोल 5.12 बजे, मुड़वारा 9.5 बजे, दमोह 10.45 बजे, सागर बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 1.08 बजे, लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 7.28 बजे, केंट 9.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 2.25 अंबाला कैंट 6.5 बजे, ढंडारी कला 7.42 जालंधर 10 बजे होते हुए 12.5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल से 1.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 2.55 बजे, ढंडारी कला 4.15 बजे, अंबाला कैंट 5.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा कैंट होते 2.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
जानिए कैसे मिलेगा यात्रियों को फायदा
एवं रायपुर 3.42 कटनी 11.45 वीरांगना आगरा बजे, बजे, स्टेशन अमृतसर हुए रेलवे के अफसरों के मुताबिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर और हड़पसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए चल रही है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच हैं। वहीं दूसरी तरफ दुर्ग से अमृतसर के लिए दो फेरे लिए स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसमें एसी कोच सहित कुल 14 कोच हैं। रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को एलएचबी कोच से लैस कर दिया है। इसलिए वर्तमान में एक कोच में कुल 80 यात्री सफर करते हैं। बिलासपुर और हड़पसर एक फेरा जाना और आना है। इसलिए इसमें करीब 2880 यात्री और दुर्ग अमृतसर जाने वाली स्पेशल में सिर्फ 14 कोच हैं। यह दुर्ग से अमृतसर से लिए दो फेरे जाएगी और अमृतसर से दो बार आएगी। इसलिए कुल 4592 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। यानी दोनों ट्रेन मिलाकर कुल 7 हजार 742 यात्रियों की यात्रा आरामदायक होगी।