- November 5, 2024
कसारीडीह वार्ड 42 की मतदाता सूची में गड़बड़ी, दूसरे वार्डों के भी मतदाताओं के नाम, चुनाव को करते हैं प्रभावित, शिकायत
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कसारीडीह वार्ड 42 में करीब 300 ऐसे मतदाता हैं, जो वार्ड में निवास नहीं करते, लेकिन उनका नाम वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज है। उनका आरोप है कि वे चुनाव को प्रभावित करते हैं। उन्होंने निर्वाचन से मांग की कि तत्काल जांच कर नाम निरस्त किए जाएं। शिकायत पर कसारीडीह वार्ड 42 के संदिग्ध मतदाताओं की सघन जांच की अन्य वार्डों में रहने वाले लगभग 250-300 मतदाताओं का नाम चिन्हित किया गया।
सभी के घर -घर जाकर जांच की गई।
संजय सिंह ने बताया कि इस वार्ड में बड़ी संख्या में दूसरे जगह रहने वालो का नाम जुड़ा है जो निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करता है जांच आवश्यक थी जिसे अधिकारीयों, कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है जो कि सराहनीय कार्य है। आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम दुर्ग कार्यालय पहुँच कर दुर्ग जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयुक्त से भी मुलाकात की। इस अवसर पर पार्टी के महासचिव दिवाकर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष बल्देव साहू, शंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष आनंद नरेरा लोकसभा के उपाध्यक्ष ( भिलाई विधानसभा प्रभारी ) हरचरण सिंग,पार्टी के मनीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चौधरी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने नये आयुक्त सुमीत अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया और आशा व्यक्त कि आप के जैसे होनहार युवा अधिकारी के शहर में आने से शहर की दशा और निगम की कार्यप्रणाली में सुधार आयगा ।