• November 9, 2024

बन रहे सिक्सलेन में थनौद के पास बोगदा पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने किसानों केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मांग

बन रहे सिक्सलेन में थनौद के पास बोगदा पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने किसानों केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मांग

 

युवा कांग्रेस के दीप सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री को वस्तु स्थिति से कराया अवगत, तीनों गांवों की समस्याएं भी बताई

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

टेडेसरा से अंजोरा, थनौद, मचांदुर, उतई, पाटन के रास्ते अभनपुर तक नए सिक्सलेन का काम तेजी से चल रही है। इस बायपास के बनने के बाद रायपुर होकर हावड़ा की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट होगा। नेहरूनगर से रायपुर तक ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस कार्य के दौरान  थनौद में एक बोगदा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी हाईट महज 4 मीटर है। इससे नीचे से भारी वाहन नहीं गुजर पाएंगे। धान खरीदी के दौरान इस मार्ग से वाहन नहीं निकल पाएंगे। इसके आसपास सर्विस लेन भी नहीं दिया जा रहा है। इस तकनीकी दिक्कत को लेकर थनौद, बिरेझर, चंगोरी के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। तीनों गांवों के प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस नेता दीप सारस्वत रायपुर में नितिन गड़करी से मिले। उन्होंने वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इस बर नितिन गडकरी ने इस विषय को गंभीरता से ​लेते हुए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया कि पुलिया की ऊंचाई बढ़ाई जाए। ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

सारस्वत ने बताया कि थनौद,  बिरेझर और चंगोरी शिवनाथ नदी के तट पर बसा हुआ है। इसके कारण यहां प्रतिवर्ष बरसात के समय बाढ़ का सामना करना पड़ता है। इससे किसानो को नुकसान सहना पड़ता है । वर्तमान में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें ग्रामीणों के आवागमन के लिए अंडरपास की ऊंचाई एवं गांव के नाले एवं नदी में पुल निर्माण कार्य की जा रही है जिससें ग्रामीणों को समस्याओं को सामना करना पड़ेगा । थनौद बायपास मार्ग विपश्यना साधना केन्द्र के पास अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 4 मीटर है, क्योकि यह मार्ग गांव की कृषि एवं धान परिवहन का मुख्य मार्ग है एवं शिल्प ग्राम होने से यहां 2022 फीट का मूर्ति भी बनती है। ऊंचाई 4 मीटर होने की वजह से बड़े कृषि यंत्र जैसे हार्वेस्टर सहकारी धान केन्द्र से बड़े परिवहन वाहनों का अवागमन एवं बड़े मूर्ति का आवाजाही इत्यादि अवरूद्ध होगा अतः ब्रिज की ऊंचाई 6 मीटर किया जाये। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र होने की वजह से सड़क पर मिट्टी निर्माण के स्थान पर नाला से 500 मीटर पहले से शिवनाथ नदी तक कालम पद्धति से पुल निर्माण किया जाए ताकि बाढ़ की सम्भावना को कम किया जा सकें एवं किसानों के कृषि कार्यों हेतु आवागमन की सुविधा हो। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर दुर्ग जिलाधीश को दिनांक 08/04/2024 को अवगत कराया गया था, जिसमें उनके द्वारा स्थल निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया। प्रकरण में समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया था।इस संबंध में पुनः दिनांक 20/08/2024 को एसडीएम, तहसीलदार, भारत सरकार रोड परिवहन अधिकारी, एनएचएआई अधिकारी एवं रोड ठेकेदार मौके का पुनः मूल्यांकन किया, लेकिन उक्त समस्या के संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। इससे इन गांवों की करीब 20 हजार आबादों के सामने आवाजाही का संकट पैदा हो गया है। केंद्रीय मंत्री ने इस समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि मामला बिल्कुल सही है, इस विषय को गंभीरता से लेने की जरुरत है, क्योंकि निर्माण के बाद इस हटा पाना मुश्किल होगा, इसलिए इसे अभी ही गंभीरता से लिया जाना चाहिए।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…