- November 11, 2024
निधन ललिता देवी खंडेलवाल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि हमारे यहां चि.अशोक की धर्मपत्नी एवं विनय(टोनी), वितेश(गोलू) की माताजी ललिता देवी का आकस्मिक निधन दिनांक 11-11-2024 सोमवार को हैदराबाद में हो गया है। अंतिम यात्रा दिनांक 12-11-2024 मंगलवार को प्रात 11 बजे हमारे निवास स्थान A-36,श्रीराम हनुमान मंदिर के सामने खण्डेलवाल कॉलोनी से निकलेगी। शिवनाथ नदी तट मुक्तिधाम दुर्ग में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शोकाकुल श्रीकिशन (जेठ), गोपाल (देवर), भतीजे राजेश, आशीष,सुधीर,सचिन,गौरव एवं समस्त बड़ाया(खण्डेलवाल) परिवार दुर्ग।