- November 12, 2024
चुनावी शोर थमा, वोरा कर रहे घर-घर प्रचार, रायपुर दक्षिण में बुधवार को मतदान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज शाम 5 बजे के बाद प्रचार थम जाएगा। इस मौके पर सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने भी अपने उम्मीदवार आकाश शर्मा के समर्थन में जनता से व्यक्तिगत मुलाकात की और मतदाताओं से संवाद करते हुए कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने बीते दिनों में घर-घर जाकर जनता से संपर्क किया और उनके मुद्दों को समझते हुए वोट मांगा है। अरुण वोरा के साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया, जहां जनता का भरपूर समर्थन देखा गया।
वोरा ने इस दौरान जनता का आभार जताते हुए कहा, “रायपुर दक्षिण की जनता ने बीते दिनों में आकाश शर्मा के प्रति जो विश्वास दिखाया है, वह इस क्षेत्र में बदलाव का संकेत है। अब वक्त आपका है – 13 नवंबर को पंजा छाप पर बटन दबाकर इस भरोसे को एक मजबूत आवाज़ दें।”
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे, और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह सीट विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी, और अब भाजपा ने इस सीट से पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनाव मैदान में उतारा है। बृजमोहन अग्रवाल की अनुपस्थिति में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
इस उपचुनाव में निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 उड़नदस्ता दल, और 12 स्थैतिक निगरानी दल तैनात हैं। इसके अलावा रायपुर के प्रमुख स्थानों पर भी स्टैटिक चेकप्वाइंट लगाए गए हैं ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज का दिन प्रचार का आखिरी मौका है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए पूरा जोर लगा रहे हैं, और रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन ने चुनावी माहौल को और भी रोमांचक बना दिया है।