- November 16, 2024
नवरात्रि पर मिनी स्टेडियम में जोरदार गरबा आयोजन के लिए गौरव उमरे को महापौर ने किया सम्मानित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
विगत दिनों नवरात्रि पर्व के अवसर पर पद्मनापुर मिनी स्टेडियम में दुर्ग नव निर्माण समिति के द्वारा विशाल गरबा का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग शहर के हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवक युवतियों ने गरबा के माध्यम से माता की आराधना की। इस आयोजन के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दुर्ग नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष श्री गौरव उमरे का आज दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी ने सम्मान किया। इस अवसर पर मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद,सिविल लाइन स्पोर्ट्स क्लब दुर्ग के अध्यक्ष हेमंत तिवारी,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिवाकांत तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह,राजू भाटिया,कल्याण सिंह ठाकुर,जयंत खिरोड़कर,अलख नवरंग, दिलराज भाटिया उपस्थित थे।