• November 18, 2024

देवरी में 38.65 लाख से बनेगी सड़क, और भी काम होंगे, दीपेश साहू ने किया लोकार्पण

देवरी में 38.65 लाख से बनेगी सड़क, और भी काम होंगे, दीपेश साहू ने किया लोकार्पण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

देवरी में 38. 65 लाख के विभिन्न कार्यों का हुआ लोकार्पण किया गया दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल उनके साथ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया।छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया,दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ, आंगनबाड़ी भवन केंद्र क्रमांक 3 लागत राशि 6.45 लाख रु,संतराम निषाद के घर से तेजराम साहू के घर की ओर सीसी रोड निर्माण लागत 2 लाख रु ,खाल्हे देवरी के पास तालाब के पास नाली निर्माण के लिए 2 लाख रू , रामनाथ साहू के बाड़ी से कबीर कुटी तक नाली निर्माण 2.50लाख रु, मुख्य मार्ग गौठान से संतोष यादव के घर तक सीसी रोड निर्माण लागत मूल्य 2.60 लाख रु, गरीबा साहू के घर से छगनलाल सिवारे के घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 2.60 लाख रु, कबीर कुटी में सामुदायिक भवन का मंच निर्माण लागत 2.50लाख रु, जहूर खान के घर से लच्छी साहू के झार तक सीसी रोड निर्माण 1.50 लाख रु, सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख रु, कम्युनिटी सेंटर के पास मंगलवार नया बाजार चौक आदि, लोकार्पण 38लाख65 हजार की लागत क्या किया गया और आंगनवाड़ी और स्कूल के बच्चों के लिए की गई खेल सामग्री का वितरण , गांव को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया , बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप लोगों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए,लोगों का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ उसे पर खरे उतरते हुए हम आपकी सेवा करते हैं रहेंगे, उन्होंने कहा कि बेमेतरा विधानसभा के प्रत्येक गांव में विकास कार्य लोगों के लिए किया जाएगा मांग के अनुरूप विचार कर उनके कार्यों को किया जाएगा। दीपेश साहू बेमेतरा विधायक ने कहा विधानसभा चुनाव मे लोगों का जो स्नेह उन्हें मिला उसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर उनके साथ जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल, नरेंद्र वर्मा भारतीय जनता पार्टी महामंत्री ,पुष्पा टेकेश साहू जिला पंचायत सभापति, बलराम पटेल मंडल अध्यक्ष यामिनीसुरेश वैष्णव जनपद उपाध्यक्ष, बलराम साहू, भारती साहू सरपंच देवरी, अमृतलाल माहेश्वर, लीलाराम साहू, विष्णु साहू ,हीरालाल साहू ,पेखन साहू, विकास तंबोली ,सुरेश वैष्णव, साहू चंद्र प्रकाश साहू और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानी बहने आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

ट्राईसिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी ,9425564553, 6265741003,


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…