- November 19, 2024
विश्व शांति का संदेश देने 1 हजार गायकों ने दी प्रस्तुति, सांसद और विधायक हुए शामिल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम में गीत वितान कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित विश्व शांति संदेश – एक संगीत समारोह (1000 प्रतिध्वनि)” में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस दिव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम सभी ने विश्व पथ के शांति दूत, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
गीत वितान कला केंद्र के समर्पित कलाकारों और सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस अविस्मरणीय आयोजन में आमंत्रित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महामंत्री रोहित साहू राजू जंघेल विक्की सोनी, आसुरन अनुपम साहू विधि यादव, विनय जैन राहुल पंडित कंचन सिंह ममता सिन्हा,फत्ते लाल वर्मा, सोनू राजपूत, चंदू देवांगन रूपेश पारख, सतीश चंद्राकर,लक्ष्मीनारायण साहू घनश्याम चंद्राकर विमल कामडे, शीतल , दानेश्वरी देशमुख, रेखा वर्मा पुष्पा रामटेक हरीश यादव खूबी लाल साहू डॉ अनिल साहू चिंटू सिन्हा, वैभव देवांगन, देवेंद्र सिंह राजपूत,
समिति प्रबंधक गिरधर सोनी , प्रहलाद साहू , तिलकराम साहू,खोवलाल, गोविंद प्रसाद साहू, जयंत साहू, पुरण लाल,साहू, बीसे लाल साहू, आलोक कुमार साहू भीखम शर्मा राम सिंह साहू अरुण सोनी मायाराम सिंह जेठालाल साहू चेतनलाल साहू, डीकेश कुमार डोमन लाल साहू कमलेश साहू,
सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।