- November 20, 2024
अगले चुनाव में नयापारा वार्ड का पार्षद कांग्रेस का होगा या भाजपा बुनियादी समस्याओं से मुक्त वार्ड में विकास के काम अभी बाकी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर निगम की सीमा मेें शामिल नयापारा वार्ड क्रमांक एक वर्तमान में विकसित वार्ड की श्रेणी में शामिल हो चुका है। वर्तमान में यह वार्ड भाजपा के कब्जे में है। भाजपा के युवा मनीष साहू यहां के पार्षद हैं। श्री साहू पिछले चुनाव में उस वक्त उभरकर सामने आये जब उन्होने वार्ड में कांग्रेस के तीन बार के पार्षद रहे लिखन साहू को पराजित किया। अब अगले चुनाव में वार्ड की जनता इनके कामकाज का मूल्यांकन करेगी।
भाजपा पार्षद मनीष साहू ने पिछले पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने पार्षद निधि से वार्ड में विभिन्न चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है। नयापारा चौक में हाई मास्क लाईट लगाई गयी है. पंचशील नगर में डबरीपारा मेें नाली निर्माण के साथ चबूतरे का भी निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होने श्रीराम कालोनी में 15 लाख की लागत से सीसी रोड तथा रामचंद नगर में 20 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया है। श्री साहू ने बताया कि वार्ड में बुनियादी समस्याए लगभग नही के बराबर है। पानी की समस्या नही है। साफ सफाई का काम भी नियमित रूप से हो रहा है। वार्ड की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहकर निगम व शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयत्नशील है।
यादव के विधायक बनने के बाद मिली विकास को गति
भाजपा पार्षद मनीष साहू ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में नयापारा वार्ड पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार रहा है। कांग्रेस के तत्कालीन विधायक अरूण वोरा ने एक रूपए का सहयोग विकास के लिए नही किया। महापौर परिषद ने भी विकास के मामले में नयापारा की उपेक्षा की। श्री साहू ने कहा कि नयापारा वार्ड में पेपर ब्लाक के कार्य का प्रस्ताव तैयार हुआ था लेकिन एमआईसी प्रभारी इसे अपने वार्डो में ले गये। श्री साहू ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में गजेन्द्र यादव जब विधायक निर्वाचित हुए तब उन्होने वार्ड के विकास के लिए पहल की। श्रीसाहू ने बताया कि विधायक श्री यादव की पहल से ही लगभग 37 लाख रूपए के काम स्वीकृत हुए है जिसके टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। श्री साहू ने आगे कहा कि नयापारा शासकीय स्कूल का जीर्णोद्वार उनकी भविष्य की योजनाओं में शामिल है। प्राथमिक शाला पुरानी होकर जर्जर हो चुकी है इसके अतिरिक्त डबरी तालाब का सौंदर्यीकरण भी उनकी भविष्य की योजना में शामिल है। श्री साहू ने कहा कि विधायक गजेन्द्र यादव उनके वार्ड की स्थिति से वाकिफ है। श्री यादव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि विकास में किसी भी तरह की कमी नही होने दी जाएगी।
वार्ड का 75 प्रतिशत हो चुका है विकास-लिखन
नयापारा वार्ड के पूर्व कांग्रेस पार्षद व वरिष्ठ नेता लिखन साहू का कहना है कि उन्होने अपने तीन बार के कार्यकाल में वार्ड का 75 प्रतिशत विकास कर दिया था 25 प्रतिशत विकास का काम अभी बाकी है। श्री साहू ने बताया कि वे वर्ष 99 से 2009 तक महापौर सरोज पांडे के कार्यकाल में लगातार दो बार पार्षद रहे। इसके बाद महापौर चंद्रिका चंद्राकर के कार्यकाल में 2014 से 2019 तक पार्षद रहे। इस समयावधि में उन्होने बस्ती को विकसित कर दिया है। वार्ड से वर्तमान में जो नई कालोनिया बनी है वहां सुविधाओं का विस्तार होना अभी शेष है। वार्ड में सड़क, पानी व साफ सफाई पर लगातार ध्यान रखने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि की होती है। इसके साथ साथ वार्ड के नागरिकों को राज्य शासन व निगम की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। वार्ड की जनता को किसी भी तरह की तकलीफ नही होनी चाहिए।