- November 20, 2024
स्कंद आश्रम द्वारा भिलाई राउंड टेबल को सम्मान, स्कूलों में 30 क्लास रूम का निर्माण कराया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
स्कन्धाश्रम(हुडको) द्वारा अपनी सत्ताईसवी स्कंदषष्ठी के दौरान भिलाई राउंड टेबल के निरंतर समाजसेवी कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया। आश्रम ने राउंड टेबल के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग करने की मंशा जताई। आश्रम द्वारा भिलाई राउंड टेबल को दो वॉटर कुलर भी दिए गए। ये वॉटर कुलर राउंड टेबल द्वारा बोरी में बन रहे 14 क्लासरूम के परिसर में उपयोग में लिया जाएगा। मौके पर भिलाई राउंड टेबल के चेयरमैन नमन कोठारी, सेक्रेटरी अंकित लूनिया और आश्रम के काफी लोग मौजूद थे।गौरतलब है कि भिलाई राउंड टेबल 243 में भिलाई – दुर्ग क्षेत्र के युवा उद्यमी, शिक्षाविद तथा समाजसेवी प्रमुख रूप से जुड़े हुए है। भिलाई राउंड टेबल द्वारा अब तक विभिन्न स्कूलों में 1.5 करोड़ की लागत से 30 क्लासरूम का निर्माण किया जा चुका है। भिलाई राउंड टेबल राउंड टेबल इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है।