• November 22, 2024

संकुल स्तरीय आयोजित खेल के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक व सांसद

संकुल स्तरीय आयोजित खेल के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक व सांसद

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन मरोदा में आयोजित संकुल स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्या रोपण अर्पित कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। साथ ही विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। यह आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ व ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
साथ ही साइकिल पोलो जिसे साइकिल पोलो, बाइक पोलो भी कहा जाता है का खेल पारंपरिक पोलो के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर साइकिल प्रदान किया गया

*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक* व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा स्कूली जीवन में खेलों का बहुत ही महत्व है पढ़ाई के साथ-साथ खेल अति आवश्यक लेकिन आज हम प्रगतिशील और आधुनिक बनने के दौड़ में हम अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। खेल का महत्व जैसे हम भूलते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स से ही खेलते हैं। परंतु खेल का महत्व बच्चों की बढ़ती ग्रोथ के साथ जानना आवश्यक है। खेल जितना स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, उतना ही खेल का महत्व पढ़ाई में भी है।आज जितने भी छात्र छात्राएं उपस्थित हैं उनसे आग्रह करना चाहता हूं जीवन में कोई ना कोई खेल अवश्य अपनाए ।

इस अवसर पर दुर्गा सांसद विजय बघेल ने सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएं प्रेषित किया और अपनी स्कूली जीवन को याद करते हुए बताया किस प्रकार कम संसाधन में हम नेशनल लेवल तक कबड्डी खेले हैं बहुत ही सीमित संसाधन होता था पैर में जुटे नहीं होते थे लेकिन खेल भावनाओं के साथ खेलने की ललक ने अपने मुकाम को हासिल किया आज सभी जगह सुविधा उपलब्ध हो गई है बस आप सभी को आगे आने की आवश्यकता है हमारी सरकार सदैव खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का काम की और उनका हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी दुर्गअरविंद मिश्रा , विनय राव चन्नावर , सेवानिवृत प्राचार्य अरविंद तिवारी रिसाली भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे. महामंत्री राजू जंघेल. अनिल राय. राजुराम.पूनमचंद सपहा रंजन सिन्हा. पार्षद गजेन्द्री कोठारी. ममता सिन्हा. नवीन सिन्हा. मोहन टूटी. माला सिंह .शकुंतला दास. तरसेम कौर. संध्या मंडलोई राजेन्द्र यादव. आसपुरान चौधरी .झरा दलाई एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…