- May 9, 2024
ईओडब्लू ने प्रदेश के 30 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा, दुर्ग के सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला भी घेरे में, महादेव सट्टा और हवाला से जुड़े तार
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
गुरुवार की सुबह प्रदेश में खलबली मचाने वाली खबर आई। छत्तीसगढ़ के 30 से ज्यादा ठिकानों में म ईओडब्ल्यू टीम की छापेमारी की। प्रदेश के कई जिलों में ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ दबिश दी। इसमें राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव और कांकेर में ईओडब्ल्यू के अधिकारी और भारी संख्या में सुरक्षा बल के साथ पहुंची है। दुर्ग के बड़े सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला भी जांच के घेरे में हैं। बता दें कि यह पूरी जांच महादेव एप सट्टा और हवाला में पैसे खपाए जाने को लेकर हो रही है।
राज्य में महादेव सट्टा ऐप नासूर बना हुआ है। शासन और प्रशासन चाह कर भी अब तक इस पर अंकुश नहीं लगा पाया है। कांग्रेस के बाद भाजपा की सरकार के नुमाइंदे भी जांच के दायरे में है। पुलिस विभाग के कई बड़े अफसरों के नाम सामने आ चुके हैं। इधर ईओडब्लू इस मामले से जुड़े लोगों के घरों में पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू ने अलग-अलग टीम बनाई है जिसमें सभी डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल है। पिछली बार हुए छापे मारी में महादेव सट्टा ऐप के बारे में कुछ लोगों के नाम है जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने उनके आवास और ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में सराफा कारोबारी, पुलिस कर्मी हैं, जिनके तार महादेव सट्टा ऐप से जुड़े है। वहीं इस मामले में आरोपी और निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के घर भी टीम ने दबिश दी है। ईओडब्ल्यू की टीम 2 दर्जन से अधिक ठिकानों में कार्रवाई कर रही है।
निलंबित एएसआई के भाई के घर भी पहुंची टीम
ईओडब्लयू की टीम ने आज आला असफरों के साथ निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के घर पहुंची है। वहीं पहले यह भी आरोप लगा है कि चंद्रभूषण ने मीडिएटर का काम किया है जिसमें महादेव ऐप से जुड़े लोगों को बचाने के लिए प्रोटेक्शन मनी पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं तक पहुंचाई है। ईओडब्लयू की टीम ने कांकेर जिले के चारामा में पहली कार्रवाई करते हुए हेड कंान्सटेबल विजय पाण्डेय के घर दबिश दी है। अभी कार्रवाई जारी है, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
सराफा कारोबारियों के घर रेड
ईओडब्ल्यू की टीम राजधानी से लगे दुर्ग जिले में दो सराफा कारोबारियों के घर पहुंची। इनमें सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला और राजेंद्र जैन के महावीर कॉलोनी स्थित घर और राजेंद्र जैन के घर ईओडब्ल्यू के अधिकारी पहुंचे हैं। अभी कार्रवाई जारी है।
कारोबारी का मकान सील
महादेव सट्टा ऐप मामले में धरमजयगढ़ में भी ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची जहां। बड़े कारोबरी अनिल अग्रवाल के घर छापा मारा, लेकिन घर कई सालों से बंद पड़ा होने के कारण ईओडब्ल्यू की टीम ने मकान को सील कर दिया। अभी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है।
बड़े अखबारों में महंगे विज्ञापनों की भी जांच
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से बड़े और प्रतिष्ठित अखबारों में बड़े और महंगे विज्ञापनों का खेल चल रहा है। लाखों रुपए के विज्ञापन छपे हैं। इस दौरान अलग अलग जगहों पर जांच के दौरान सोने से लेकर कैश भी पुलिस जब्त करती रही है। ये पैसे और गोल्ड किसके थे। इसका खुलासा कभी भी नहीं हुआ। आर्थिक अनियमितता को लेकर अब इसकी भी जांच शुरू हो गई है। पिछले एक साल में सराफा व्यापारियों द्वारा अखबारों को कितना विज्ञापन जारी हुआ, इसका भी कैलकुलेशन निकाला जा रहा है।