- November 30, 2024
कृषि छात्रों ने कांकेर जिले का किया भ्रमण, आयस्टर मशरूम की खेती देखी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
उद्योगिनी और ओरेकल संस्था के द्वारा कांकेर जिला अंतर्गत ग्राम आतुरगांव और आमाझोला में छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा दुर्ग के छात्र- छात्रों के द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया जिसमे एग्रीकल्चर इंडस्ट्रियल अटैचमेंट विषय के अंतर्गत संस्था द्वारा स्थापित मशरूम उत्पादन इकाई में दीदियों द्वारा आयस्टर मशरूम निर्माण करने की प्रक्रिया को शुरू से अंतिम तक की बीज निर्माण की जानकारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विस्तार से समझाया गया ,साथ ही मशरूम बीज बनाने की कुछ जरूरी बातों से भी अवगत करवाया गया , छात्रों के द्वारा साल भर में स्पान की बिक्री ,आय व्यय ,बाजारीकरण के बारे में भी कुछ प्रश्न पूछा गया जिसके जवाब समूह की दीदियों द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिया गया ,साथ ही छात्र-छात्राओं को ग्राम आमाझोला में संस्था के द्वारा किसान के यहां लगवाए गए सेमियालता पौधे का भी भ्रमण करवाया गया, जिसमे किसान और संस्था के कार्यकर्ता के द्वारा पौधे को नर्सरी में तैयार करने, पौधारोपण करने की विधि, पौधे में लाख लगाने की प्रक्रिया ,दवाई का स्प्रे, कीट प्रबंधन, पौधे की कटाई और बाजार में बिक्री करने के साथ लाख की खेती करके आमदनी कैसे कमाए, लाख खेती करने से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है आदि की जानकारी उद्योगिनी और ओरेकल संस्था के सहयोग से विस्तार पूर्वक दिया गया। इस एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में उद्योगिनी संस्था के श्री कृष्णा माते जी (डी.पी.एम),रजत जी,करुणा जी और चंद्रप्रकाश जी का विशेष योगदान रहा। यह भ्रमण प्राचार्य डॉ एस.रॉय एवं अजय सिंह के दिशा निर्देशों के तहत की गई एवं रावे समन्वयक विवेक पांडे भ्रमण में मौजूद थे l