- December 2, 2024
नगरीय निकाय मंत्री से मिले महापौर धीरज, विकास के लिए की राशि की मांग
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से मुलाकात की और उन्हें वर्ष 2024-25 के लिए महापौर व पार्षद निधि की राशि जारी करने का आग्रह किया। श्री बाकलीवाल ने नगरीय निकाय मंत्री श्री साव से अधोसंरचना मद की राशि भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है। श्री बाकलीवाल ने कहा कि अधोसंरचना मद की राशि से शहर के सभी वार्डो में विकास का कार्य कराया जाना है। इसलिए इसे प्राथमिकता से जारी करने का कष्ट करें। श्री बाकलीवाल ने बताया कि नगरीय निकाय मंत्री श्री साव ने उनकी मांगों को सहजता और सहृदयता के साथ सुना और विचार करते हुए शीघ्र राशि जारी करने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान श्री बाकलीवाल के साथ एमआईसी प्रभारी संजय कोहले व भोला महोबिया भी शामिल थे।