• December 3, 2024

ऊंचाई में बसाहट के कारण ठेठवार पारा वार्ड 6 में पानी की समस्या, नई पानी टंकी बनने के बाद मिलेगी समस्या से मुक्ति

ऊंचाई में बसाहट के कारण ठेठवार पारा वार्ड 6 में पानी की समस्या, नई पानी टंकी बनने के बाद मिलेगी समस्या से मुक्ति

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । शहर की सतह से ऊंचाई पर स्थित होने के कारण ठेठवारपारा वार्ड 6 के रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल का लाभ मिल नही मिल पा रहा है। ठेठवारपारा वार्ड 6 शहर के सबसे छोटे वार्डो ंमें से एक है। 23 सौ मतदाता वाले इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। इस वार्ड में चंडी मंदिर से धरमपाल गली कंकालीन चौक, पटेल धर्मशाला गली, गोड़पारा, गौरा चौक शीतला मंदिर,काली मंदिर, बैगापारा, कायस्थपारा, दरोगा गली,त्रिशूल चौक व सोनारपारा का हिस्सा शामिल है।
वार्ड का भ्रमण करने के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्तमान मेें वार्डवासियो को पुरानी पानी की टंकी से पानी की सप्लाई हो रही है। वार्ड में अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम पूरा हो चुका है लेकिन पेयजल की सप्लाई पुरानी पाईप लाईन से हो रही है। वार्डवासी बताते है कि ठेठवारपारा वार्ड जहा स्थित है वहां पहले पहाड़ हुआ करता था। इसलिए इस वार्ड की बसाहट शहर की सतह से ऊंचाई पर है। वर्तमान में वार्ड में पेयजल की सप्लाई का समय दोनो पाली में लगभग पौन घंटे के आसपास है। ऊंचाई के कारण फोर्स कम होने से वार्ड के आखरी छोर पर स्थित लोगों को बमुश्किल से मात्र 15 से 20 मिनट पानी मिल पाता है। इस वार्ड में पानी की समस्या को दूर करने वार्ड 7 या वार्ड 32 में नई पानी टंकी के निर्माण के कार्य को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है लेकिन निर्माण का काम शुरू नही हो पाया है। नई पानी टंकी के निर्माण के बाद ही वार्ड के लोगों का पानी की समस्याओं से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त ठेठवारपारा वार्ड विकसित वार्ड बन चुका है। सड़क बिजली नाली की कोई समस्या नही है।

वोरा ने किया वार्ड को 96 लाख देने का दावा

पूर्व विधायक अरूण वोरा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में ठेठवारपारा वार्ड क्रमांक-6 को विकास के नाम पर 96 लाख रू. देने का दावा किया है। जिसमें गोवर्धन चौक, बैगापारा में मंच निर्माण के लिए एक लाख 13 हजार,ठेठवारपारा में डामररोड संधारण के लिए 19 लाख 50 हजार, कंकालीन मंदिर तक बीटी रिनोबल रिपेयर के लिए 17 लाख, कायस्थपारा गली रोड के लिए 5 लाख,पंचमुखी मंदिर से धर्मशाला तक सीसी रोड के लिए 9 लाख ठेठवारपारा में सीमेंट सड़क के लिए 11 लाख 34 हजार एबी टेलर गयानगर रोड में नाली निर्माण के लिए 8 लाख शामिल है।

वोरा ने विधायक निधि का एक रूपया भी नही दिया-राजेश

नगर निगम के सभापति व ठेठवारपारा वार्ड -6 के कांग्रेस पार्षद राजेश यादव का कहना है कि पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने अपने कार्यकाल के दौरान उनके वार्ड को विधायक निधि का एक रूपया भी नही दिया है। वोरा द्वारा 96 लाख रू. वार्ड का देने का दावा पूरी तरहसे गलत है। वार्ड में मंच निर्माण, डामर रोड का संधारण सीमेंट सड़क निर्माण बीटी रिनोबल सीसीरोड निर्माण सीमेंट रोड नाली के निर्माण का काम मेेंैने स्वयं कराया है। महापौर परिषद को इन सभी कार्यो का प्रस्ताव मैने बनाकर दिया था। ये सभी काम नगर निगम द्वारा कराए गये है। श्री यादव ने कहा कि विधायक को अपनी विधायक निधि से कराये गये विकास कार्यो का उल्लेख करना चाहिए। उन्होने बताया कि बुनियादी समस्याओं के निराकरण के साथ पार्षद निधि से उन्होने पूरे वार्ड को सीसीटीवी कैमरे से कव्हर किया है।

 

शीघ्र होगा नई पानी टंकी का निर्माण-गजेन्द्र

दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव का कहना है कि ठेठवारपारा वार्ड के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने नई पानी टंकी का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। इसका टेण्डर हो चुका है पानी से जुड़ा विषय है यह हमारे कार्य की प्राथमिकता में शामिल है।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…