• December 6, 2024

राशन कार्ड को प्रापर्टी टैक्स के साथ संलग्नीकरण करना अनुचित महापौर बाकलीवाल ने आयुक्त को पत्र लिखकर व्यवस्था सुधारने दिये निर्देश

राशन कार्ड को प्रापर्टी टैक्स के साथ संलग्नीकरण करना अनुचित महापौर बाकलीवाल ने आयुक्त को पत्र लिखकर व्यवस्था सुधारने दिये निर्देश

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने राशन कार्ड को प्रापर्टी टेक्स के साथ संलग्नीकरण करने के निर्णय को अनुचित बताते हुए निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल को पत्र लिखा है। इसके अतिरिक्त निविदाओं में हो रही अनियमितताओंं के साथ निगम मुख्यालय में उच्चाधिकारियों की बिना सूचना के अनुपस्थिति का उल्लेख करते हुए व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया है।
बाकलीवाल ने कहा है कि राशन कार्ड बनाने व नवीनीकरण के लिए प्रापर्टी टेक्स की रसीद की अनिवार्यता से शहर की जनता को भारी परेशानी हो रही है। बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें प्रापर्टी टेक्स भरने के बाद भी राशन कार्ड बनाने व राशन कार्ड के नवीनीकरण के नाम पर भटकना पड़ रहा है। श्री बाकलीवाल ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने के लिए कहा है। श्री बाकलीवाल ने कहा है कि अति आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे पेंशन, पानी, स्ट्रीट लाईट सड़क एवं गड्ढो के भराव व रिपेयरिंग के कार्य में भी भारी ढिलाई बरती जा रही है जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और आम नागरिक जान माल का शिकार हो रहा है। श्री बाकलीवाल ने निविदाओं में हो रही अनियमितताओं का भी पत्र में जिक्र किया है और कहा है कि इससे निगम की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है और जनमानस में नगर निगम की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होने कहा है निविदा की प्रक्रिया निर्धारित नियमों और प्रावधानो के अनुरूप नही की जा रही है। इसमें निष्पक्षता और पारदर्शिता का पालन किया जाना आवश्यक है। श्री बाकलीवाल ने इसकी जांच कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
महापौर श्री बाकलीवाल ने पत्र में आगे कहा है कि निगम मुख्यालय में कार्यालयीन अवधि में विभिन्न कार्यालयों में उच्चाधिकारीगण बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं और अपने व्यक्तिगत कार्यो में लगे रहते हैं। ऐसी स्थिति लंबे समय से बनी हुई है और बार बार शिकायतों के बावजूद व्यवस्था मेंं सुधार नही हो रहा है। यही नही अधिकारीगण आम जनता व जनप्रतिनिधियों के भी फोन नही उठाते जिसके कारण जनप्रतिनिधियो को अपने वार्ड की मूलभूत समस्याएं साफ सफाई सड़क बिजली पानी के निराकरण में भी कठिनाई हो रही है। श्री बाकलीवाल ने पत्र में उल्लेखित सभी विषयों पर तत्काल निराकरण करके इसक ी लिखित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…