- December 7, 2024
पद्मनाभपुर वार्ड 45 सफाई कार्य की ड्यूटी से गायब, दो सुपरवाइजर का कटेगा वेतन, नहीं करने पर जिम्मेदार अफसर की कटेगी सैलरी
- ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर पालिक निगम। दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के आने के संकेत मिलने लगे हैं।नगर निगम तैयारी में जुट गया है।सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज कमिश्नर सुमित अग्रवाल शुक्रवार को मॉर्निंग विजिट के दौरान शहर के अलग अलग क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुँचे। इस कड़ी में कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान मौके पर वार्ड क्रमांक 45 पद्मनाभपुर में अनुपस्थिति मिले 2 सुपर वाइजरो का वेतन काटने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिये।शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सफाई सुपरवाइजरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निरीक्षण के दौरान मौके पर अनुपस्थित मिले दो सफाई सुपरवाइजरों का वेतन काटने कहा गया है।उन्होंने वार्ड क्रमांक 7 लुचकी तालाब की सफाई और आस पास में फैली गंदगी को साफ के लिए सख्त निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब के आस – पास क्षेत्र में ठेले ,खोमचे लगाने वालों के द्वारा गंदगी फैलाने पर जुर्माना करने की बात कही।ड्यूटी से गायब रहना सफाई सुपरवाइजर को भारी पड़ गया। कमिश्नर ने कहा कि वार्ड में अनुपस्थित सुपर वाइजर पाए जाते है उनका वेतन नहीं काटे पाए जाने पर,संबन्धित अधिकारी के पगार से कटेगा तीन दिन का वेतन।लगातार निरीक्षण के दौरान गायब सुपरवाइजर के क्षेत्र में निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल निरीक्षण के लिए पहुंच गए।सुपरवाइजर के गायब होने की सूचना पर उन्होंने नाराजगी जताई,इस दौरान गंदगी पाए जाने पर सुपर वाइजर सहित सफाई कर्मियों पर नाराजगी जताई. सड़क,गली चौक चौराहों पर सफाई के निर्देश दिए।कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर देने हेतु आम नागरिकों से अपील की है साथ ही उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई शुरू किया जाएगा। निगम द्वारा आम नागरिकों के घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लेने अभियान शुरू किया गया है।
कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने निरीक्षण के मौके पर वार्ड 8 तकिया पारा में आम नागरिकों को कचरा गंदगी व सड़क में नहीं फेकने कहा गया। उन्होंने चाय दुकानों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि दुकान के कचरे को सड़क पर न फेके अन्यथा जुर्माना वसूल किया जावेगा। उन्होंने वार्ड क्रमांक 9 गिरधारी नगर नाला की सफाई के लिए गैंग लगाकर करवाने के लिए कहा। उन्होंने वार्ड 28 पचरी पारा कुआं चौक के पास घर में गाय पालने वाले को व्यवस्थित करने और सफाई रखने कहा गया। सफाई सुपर वाइजारो की लापरवाही आज सुपरवाइजरों की बैठक लेकर कमिश्नर लेने क्लास।बैठक में आवश्यक निर्देश और सभी वार्ड वार जानकारी ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,राहुल,कुणाल सहित टीम अमला मौजूद रहे।