• May 10, 2024

दुर्ग में एक बार फिर अहाता का खेल शुरू, पिछली बार कांग्रेस नेताओं ने अनाप- शनाप पैसे कमाए, अब भाजपा की बारी, टेंडर प्रक्रिया शुरू

दुर्ग में एक बार फिर अहाता का खेल शुरू, पिछली बार कांग्रेस नेताओं ने अनाप- शनाप पैसे कमाए, अब भाजपा की बारी, टेंडर प्रक्रिया शुरू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग जिले की देशी और विदेशी मदिरा दुकान के आसपास अहाता आवंटन की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के कारण अब तक यह प्रक्रिया अटकी हुई थी। बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के हटते ही प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शराब दुकान के आसपास से अहाता हटाए थे। इस समय कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की सरपरस्ती में यह पूरा खेल चल रहा था। कांग्रेस की सरकार जाते ही इन सारे अहताओं को बंद करा दिया गया। इसके बाद आचार संहिता लगने से पूरा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब फिर से इस पर काम शुरू हुआ है। खबर है कि अधिकांश शराब दुकानों के आसपास भाजपा नेताओं के समर्थकों ने ही निविदा में आवेदन किया है। इसमें विधायक से लेकर कई अन्य बड़े जनप्रतिनिधि सीधे शामिल हैं। हालांकि अब कुछ नियमों के तहत किए जाने की बात की जा रही है। बता दें कि इन अहाताओं में सप्लाई होने वाले खाद्य पदार्थों की कहीं कोई जांच नहीं होती। पानी पाउच पर प्रतिबंध है, लेकिन धड़ल्ले से यहां बिकती है। गंदगी हद से ज्यादा होती है। एक अहाता से ही हर दिन का कलेक्शन 10 हजार रूपए तक है। इस प्रकार साल में लाखों रुपए का खुलेआम बंदरबाट हो रहा है, जिसकी कहीं कोई निगरानी नहीं हो रही। शासन प्रशासन सिर्फ अहाता का आवंटन करता है। इसके बाद इसे भुला दिया जाता है। जहां नशेड़ी मिलने वाले चखना से शराब का सेवन करते हैं। हमारी अपील है कि शासन और प्रशासन इसकी नियमित जांच करे। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का परीक्षण हो और नियमित करवाई हो। ताकि यहां की गंदगी कम हो सके।

दुर्ग जिले की कुल 53 देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थी। 12 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक विभिन्न निविदा दाताओं द्वारा ऑनलाईन निविदा प्रकिया से जिले के 53 अहातों के लिए कुल 310 निविदाए प्राप्त हुई।, इन निविदाओं में से 309 निविदाए पात्र पाई गई तथा एक निविदा जो कि विदेशी मदिरा दुकान जेवरा सिरसा के लिए प्रस्तुत की गई थी जो तकनीकी कारणों से निरस्त की गई है, पैन कार्ड संलग्नल न होने के कारण निरस्त की गई। जिले में सर्वाधिक 16 निविदाएँ देशी / कम्पोजिट मदिरा दुकान ननकट्ठी के लिए प्राप्त हुई तथा कुल 9 दुकानों में एकल निविदा प्राप्त हुई। जिले के देशी मदिरा दुकान अण्डा, देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान पुरैना, विदेशी मदिरा दुकान चरोदा के लिए कोई भी निविदा प्राप्त नहीं हुई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राप्त निविदाओं में से सफल निविदा दाता का चयन 10 मई 2024 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल एवं एन.आई.सी. दुर्ग प्रभारी श्री एल.बी. सिंह तथा निविदा दाताओं की उपस्थिति में ऑनलाईन पद्धति से किया गया। निविदा प्रक्रिया में सर्वाधिक बोली कम्पोजिट टी.पी. नगर भिलाई हेतु प्राप्त हुई जिसकी राशि 4475200/- है, साथ ही न्यूनतम बोली कम्पोजिट मदिरा दुकान टी.पी. नगर सिकोला दुर्ग हेतु दी गई जिसकी राशि 200000/- है। जिले की देशी मदिरा दुकान मरोदा हेतु एक समान बोली 1683000/- रूपये कमशः दो निविदा दाता द्वारा एक समान बोली प्राप्त होने पर उक्त मदिरा दुकान हेतु सफल निविदा दाता का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया गया। इसके अलावा तीन निविदा दाताओं को जिले में दो अहातों हेतु उच्चतम बोली प्राप्त होने पर सफल निविदा दाता चयनित किया गया। इनमें कम्पोजिट मदिरा दुकान अंजोरा, विदेशी मदिरा दुकान नयापारा तथा देशी मदिरा दुकान धमधा, कम्पोजिट मदिरा दुकान तितुरडीह तथा देशी मदिरा दुकान जुनवानी, कम्पोजिट मदिरा दुकान कोहका तथा देशी मदिरा दुकान जामुल, विदेशी मदिरा दुकान जामुल में अहाता का आबंटन किया गया है।
ःः00ःः


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…