• May 12, 2024

सीबीएसई के रिजल्ट जल्द, 15 मई तक आने की उम्मीद

सीबीएसई के रिजल्ट जल्द, 15 मई तक आने की उम्मीद

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं, जिसके लिए लाखों छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया. उम्मीद है कि 10वीं के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि साल 2024 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं के नतीजे घोषित कर देगा, जिसे एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए प्रयास करेगी।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2024
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) हर साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन एक साथ पूरे देश में करवाता है. इस बार सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.

ऐसा रहा परीक्षा शेड्यूल
सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी की थी. इस डेट शीट के अनुसार सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित कराई गईं. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के सारे निर्देश भी जारी किए थे.

CBSEपिछले वर्षों के आंकड़े
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में साल 2023 के दौरान 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 2022 के दौरान 10वीं में पास होने वाले स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 94.40 फीसदी था. साल 2021 में कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) आयोजित नहीं कर सका था, जिसके कारण वर्ष 2021 में पास फीसदी 99.04 रहा. वहीं, साल 2020 पासिंग प्रतिशत 91.46% था. साल 2019 में 91.10 फीसदी छात्रों ने बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में सफलता पाई थी. 10वीं क्लास का सबसे कम पास प्रतिशत 2018 में रहा, जो कि 86.7 फीसदी था.

जल्द आ सकता है रिजल्ट

CBSE के नतीजों की बात करें तो कॉपियों का मूल्यांकन जल्द खत्म होने का अनुमान है. माना जा रहा है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले महीने तक घोषित हो जाए. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…