- December 12, 2024
विवेकानंद नगर वार्ड 9 में एनओसी नहीं मिलने से दो निजी तालाब सौंदर्यीकरण और सफाई से वंचित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग नगर निगम की सीमा में शामिल स्वामी विवेकानंद वार्ड में दो निजी तालाब है लेकिन तालाब के मालिको की अनापत्ति नही मिलने से नगर निगम इन तालाबो की सफाई व सौंदर्यीकरण का काम नही कर पा रहा है। दो निजी तालाब खाम तालाब और कोष्टा तालाब के नाम से जाने जाते है। खाम तालाब के किनारे नजूल की 50 से 60 डिसमिल जमीन रिक्त पड़ी है। यहां सर्व समाज के लिए एक बड़े सामुदायिक भवन की जरूरत महसूस की जा रही है।
लगभग 3250 मतदाता वाले इस वार्ड में गिरधारी नगर, शिक्षक नगर, कायस्थ बाड़ी, शंकर नगर दुर्गा चौक के साथ परेतीन चौक, गयानगर का हिस्सा शामिल है। निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में अधोसंरचना मद संधारण मद व पार्षद विजेन्द्र भारद्वाज की निधि से वार्ड में सड़क, बिजली, पुलिया बनाने की दिशा में लगभग 90 फीसदी काम हो चुका है। महापौर बाकलीवाल की पहल से नाले को शंकर नगर से जोड़ा गया है जिसके कारण बारिश में इलाका जलमग्न नही हुआ है। महापौर धीरज बाकलीवाल की निधि से 6 लाख रू. की लागत से हिन्द समाज विकास समिति के भवन का संधारण रैलिंग लगाने के साथ रंगाई पोताई का काम हुआ है। महापौर की निधि से दो लाख रू. की लागत से संतोषी मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लाक लगाए गये है। अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाकर व्यवस्थित तरीके से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। पर्याप्त मात्रा मे फोर्स के साथ तीसरी मंजिल तक पानी पहुंच रहा है।
5 साल में वोरा ने अपनी निधि से दिए 10 लाख
पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक-9 को पिछले पांच साल के कार्यकाल में अपनी विधायक निधि से मात्र दस लाख रूपए ही दिए है जिसमें 5 लाख से खाम तालाब व 5 लाख रूपए की लागत से नाले में रेलिंग लगाने का काम हुआ है इसके अतिरिक्त वोरा की विधायक निधि से वार्ड को सड़क नाली निर्माण के लिए एक रूपया भी नही मिला है।
विकास के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नही- धीरज
निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि उन्होनेे अपने पूरे कार्यकाल में विकास के नाम पर किसी भी वार्ड के साथ कभी भेदभाव नही किया है। संधारण व अधोसंरचना मद से आई राशि का जरूरत के आधार पर उपयोग किया गया है। पूरे शहर की जनता के हितों का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी रही है जहां विकास की जरूरत अधिक महसूस की गयी है वहां उन्होने महापौर निधि से भी राशि दी है।
5 साल में एक बार भी वार्ड में नही आए वोरा- भारद्वाज
स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांंक 9 के कांग्रेस पार्षद बिजेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस विधायक अरूण वोरा अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी उनके वार्ड में नही आए केवल विधानसभा चुनाव के समय वोट मंागने आए थे। श्री भारद्वाज ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में उन्होने वार्ड को पूरी तरह से विकसित कर दिया है। महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में अधोसंरचना मद व संधारण मद तथा महापौर व पार्षद निधि से उन्होने वार्ड में पेवरब्लाक सीसीरोड निर्माण भवन मरम्मत सीमेंट सड़क रिनोवल रिपेयर नाली निर्माण का काम किया है। इससे संतोषी मंदिर प्रांगण, गोवर्धन चौक से देशमुख किराना तक रोड, संतोषी मंदिर से तक सड़क शंकर नगर पुलिया से गिरधारी नगर तक रोड व पांच ट्यूबलर पोल लगाने के साथ कई अन्य कार्य शामिल है। उन्होने बताया कि खाम तालाब के पास रिक्त नजूल की जगह पर उन्होने सर्वसमाज के लिए एक बडे सामुदायिक भवन के लिए लगभग डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। इसकी स्वीकृति व निर्माण उनके भविष्य की योजना में शामिल है।
जनता ने आशीर्वाद दिया है हर जरूरतों को पूूरा करूंगा-गजेन्द्र
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव का कहना है कि वार्ड -9 में यदि नजूल की भूमि रिक्त है और वहां सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन की जरूरत है तो इसे पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि वार्ड-9 के साथ शहर की जनता ने आशीर्वाद देकर विधायक चुना है उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करना मेरी जिम्मेदारी है। वे वार्ड-9 में रिक्त भूमि की जानकारी लेकर शीघ्र ही इस दिशा में प्रयास करेंगे।