- December 13, 2024
गीता जयंती पर गीता पाठ, महिलाओं का सम्मान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग । श्री कृष्णा भगवान मंदिर अहीर समाज रायपुरा ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 24 आमदी वार्ड श्री गहिरा गुरु धाम, यादव सांस्कृतिक भवन में श्री मद्भागवत गीता जयंती के पावन बेला में, जगतगुरु भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उदघोषीत शब्दों को बखान कर अपने बच्चों व हर सनातनियों के घर -घर में गीता पाठ के स्लोगन को पहूचाने का संकल्प लिया, इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क श्रीमद्भागवत का वितरण कर श्री राधा कृष्ण पितांबरी गमछा का वितरण कर विधी विधान से भगवान् श्री कृष्ण के पूजा अर्चना कर श्री फल मेवा,मिस्ठान,मिश्री, रितु फल अर्पण कर आम जनता व श्री कृष्ण भक्तों में वितरित किया,ईस अवसर पर श्री कृष्णा भगवान मंदीर अहीर समाज रायपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष करूणा यादव, सचिव निशा यादव, कोषाध्यक्ष वर्षा रितु यादव, प्रभा यादव, सरस्वती यादव, मिना यादव, लीला यादव, त्रिवेणी यादव, मंजूषा यादव , हिमांशी यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। वरिष्ठ समाजसेवी व हमारे प्रेरणा श्रोत ललित अग्रवाल, गहिरा गुरु राजेश यादव का ट्रस्ट की यादव महिलाओं ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे योद्धा नर्तन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष हिंद यादव, सचिव उमराव यादव, समाज सेवी मधूकांत कोसे, गोविन्द डोंगरे, महेश साहू, शंकर ठाकुर।