- December 14, 2024
मोहन नगर पूर्व वार्ड 13 को नई पानी टंकी के साथ मिला दो गार्डन का लाभ, बाबूजी के निवास वाला वार्ड सबसे विकसित वार्ड की कतार में शामिल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। वरिष्ठ नेता स्व. मोतीलाल वोरा बाबूजी के निवास वाला वार्ड मोहन नगर पूर्व शहर के सबसे विकसित वार्ड की कतार में शामिल है। वार्ड क्रमांक 13 मोहन नगर पूर्व में कुल मतदाताओं की संख्या 5400 के आसपास है। इस वार्ड के परिक्षेत्र में मोहन नगर आर्य नगर नया आमापारा, पुराना आमापारा समता नगर व गजानन नगर शामिल है।
यहां गौरतलब है कि वार्ड के विकास की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पार्षद की कार्य प्रणाली पर निर्भर करती है। वह क्षेत्र में काम कराने के लिए लगातार संघर्ष और मेहनत करता है। यदि मेहनत सही हो तो इसका परिणाम भी सार्थक नजर आता है। वार्ड भ्रमण के दरान जगह जगह मतदाताओं ने मौजूदा पार्षद संजय कोहले की लगन व सेवाभावी कार्यो की सराहना की। श्री कोहले वर्तमान में नगर निगम में जल विभाग के एम.आई.सी. प्रभारी भी है। उन्होने बताया कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में सड़क सीमेंटी करण नाली निर्माण के
साथ पूरे वार्ड में ट्यूबलर पोल लगाने का काम किया है। पूरे शहर के साठ वार्डो में से सबसे ज्यादा ट्यूबलर पोल की सुविधा वार्ड 13 मोहन नगर पूर्व के रहवासियों को मिली है। इसके अतिरिक्त आठ ट्यूबलर पोल स्वीकृत हुए है निन्हें लगाने का काम जारी है। वार्ड मे अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम भी लगभग पूर्ण हो गया है.
वार्ड में पेयजल संकट की स्थिति नही है। श्री कोहले ने कहा कि वार्ड की जनता की सतत सेवा करना उनके जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है।
वोरा और धीरज के प्रयासों से वार्ड को पांच साल से मिले एक करोड़ बीस लाख
पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा व निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के प्रयास से मोहन नगर पूर्व वार्ड क्रमांक 13 को विकास के लिए एक करोड़ बीस लाख रूपए मिले है। जिसमें गुप्ता नर्सिंग होम परिसर में सीमेंट सड़क के लिए दस लाख रू. ओम परिसर लाईफ केयर के सामने हाई मास्ट लाईट के लिए सात लाख ओम परिसर लाईफ केयर के सामने पेवर ब्लाक के लिए दस लाख सीमेंट सड़़क के लिए चार लाख सहित अन्य शामिल है।
नई पानी टंकी का निर्माण जरूरी था- कोहले
नगर निगम के एमआईसी प्रभारी व मोहन नगर पूर्व वार्ड क्रमांंक 13 के पार्षद संजय कोहले ने कहा कि नई पानी टंकी का निर्माण बेहद आवश्यक था। यह एक बड़ी उपलब्धि है। शंकर नगर की पानी टंकी जर्जर हो गयी थी। उन्होने बताया कि गजानंद नगर मे अमृत मिशन योजना के तहत गार्डन बनाया गया है एक गार्डन का निर्माण तुलाराम स्कूल के पीछे किया गया है। गार्डन में लाईट भी लगा दी गयी है। श्री कोहले ने बताया कि आर्य नगर में एक खेल का मैदान भी बनाया गया है। अग्रसेन चौक से आईएमए चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण किया गया है इसके सौंदर्यीकरण का काम जारी है। श्री कोहले ने बताया कि आर्य नगर खेल मैदान में बाउंड्रीवाल के साथ पाथ वे लगाकर संसाधन युक्त बनाना उनकी भविष्य की योजना में शामिल है मोहन नगर व आर्य नगर में 25 लाख रू. की लागत से पेवर ब्लाक लगाने के काम का टेंडर हो चुका है आर्य नगर समता नगर व पुराना आमापारा में भी सड़क बनाने का काम स्वीकृत हो चुका है। नई पानी टंकी में बाउंड्रीवाल बनाने के कार्य कोभी स्वीकृति मिल चुकी है। श्री कोहले ने पूर्व विधायक अरूण वोरा व महापौर बाकलीवाल को जय और वीरू की जोड़ी बताते हुए कहा कि दोनो के योगदान से ही वार्ड का बेहतर विकास हुआ है।
भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास-गजेन्द्र
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गजेन्द्र यादव का कहना है कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलती है विधायक होने के नाते दुर्ग शहर के सभी वार्डो का विकास मेरी जिम्मेदारी है विकास के नाम पर राशि की कमी नही होने दी जाएगी। वार्ड की लंबित योजनाओं को पूरा किया जाएगा।