- December 19, 2024
भाजपा का आरोप, राहुल गांधी ने किया बाबा साहब का अपमान, विरोध में फूंका पुतला
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भाजयुमो नेता नितेश साहू के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा संसद में शर्मनाक हरकत करने संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने एवम् भाजपा सांसदों को धक्का मारने के विरोध में भाजयुमो ने दुर्ग के इंदिरा मार्केट चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
भाजयुमो नेता नितेश साहू ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का बार बार अपमान किया जा रहा है देश की जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस का असली चेहरा उजागर है, लोकतंत्र के मंदिर में राहुल गांधी का कृत्य शर्मनाक है लगातार कल राहुल गांधी ने जानबुझ कर भाजपा सांसद को धक्का लगाया जिससे उड़ीसा से भाजपा के सासंद श्री प्रताप सारंगी का सर पर चोट आई और भाजपा के ही सासंद श्री मुकेश राजपूत घायल हो गए जो गंभीर स्थिति में आई सी यू में एडमिट है नितेश ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति करती हैं जो की अहिंसा की परम पुजारी थे और दूसरी ओर हिंसा का मार्ग अपनाते हुए लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को धक्का लगाते हैं जो उनकी घृणित मानसिकता और दोहरा चरित्र को दर्शाता है जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी को देश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है जिससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना आपा खो बैठे है और ओछी हरकत पर उतर आए हैं जो की शर्मनाक है देश के संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने और सांसद में शर्मनाक हरकत को लेकर राहुल गांधी को सामने आकर खुले रूप से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि बाबा साहब आंबेडकर देश की आत्मा में बस्ते है जिनका अपमान सहा नहीं जा सकता है साथ ही घायल दोनों सांसदों को जनता ने चुन कर अपनी आवाज उठाने लोकतंत्र के मंदिर में भेजा है जिसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी धक्का मार कर घायल कर रहे है राहुल गांधी को अपने इस कृत्य पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। आज इसके विरोध में भाजयुमो ने राहुल गांधी का पुतला दहन कर अपना रोष जताया है।
पुतला दहन में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नितेश साहू , गौरव शर्मा,राहुल दीवान,अमित पटेल,फलेंद्र यादव ,राहुल पाटिल,पीयूष मालवीय,इंद्रभान पाटिल,योगेश साहू,अभिषेक साहू,चंद्रकांत साहू, मंगल राजपूत,शुभम कोंबे,सूर्या शर्मा ,रेशम देवांगन,गोलू ठाकुर,निक्की घोटकर,तुषार राजपूत, मोहित जैन,विपुल तिवारी ,लक्की बोयर,राहुल देवांगन एवम् हर्ष मोहोबिया सहित अनेक युवा उपस्तिथ थे ।