- December 21, 2024
कांग्रेस के अजय मिश्रा ने मोतीलाल वोरा को किया याद, पुण्यतिथि पर फल का वितरण
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में परम श्रद्धेय मोतीलाल वोरा बाबू जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय दुर्ग में मरीजों को पूर्व विधायक अरुण वोरा के हाथों से फल वितरित किया गया। इस अवसर पर अरविंद वोरा,पूर्व महापौर आर एन वर्मा , महापौर धीरज बाकलीवाल, परमजीत सिंह भूई, संदीप वोरा, पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, महिला अध्यक्ष कन्या ढीमर, पार्षद संजय कोहले, भास्कर कुंडले, पूर्व एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, देव कुमार सिन्हा, पप्पू श्रीवास्तव,अनूप वर्मा, अनीस रजा, डॉ. भूपेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, दुष्यंत देवांगन, शिशिरकांत कसार, विकास यादव, केडी देवांगन, धनेश्वरी निषाद, पृथ्वी चंद्राकर, बिंदु राजपूत, खुशबू साहू उपस्थित थे।