- December 23, 2024
छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, सांसद व विधायक
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज जनकल्याण समिति भिलाई नगर – दुर्ग द्वारा आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र विशेष अतिथि के रूप में ललित चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण विधायक सुमन सागर सिंहा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा) कलार समाज जन कल्याण समिति भिलाई दुर्ग,योगेश्वर राजू सिंहा,युवराज सिंहा भोज राम डड़सेना राकेश सिंहा ,नीरज पाल जी,रिखी राम सिंहा भोजराम सिंहा, देवेंद्र यादव ,शशि अशोक सिन्हा , सुरेश कुमार सिंहा जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार समाज दुर्ग अंजू सिंहा संगीता सिंहा, जी श्रीमती सुषमा जयसवाल जीवनराम सिंहा, ममता सिंहा ,नवीन सिंहा , दानेश्वर डड़सेना, की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माता बहादुर कलारिन की तैल चित्र पर पूजा अर्चना माल्या रोपण कर किया और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं सिन्हा समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह सम्मेलन हमारे समाज के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ वे एक दूसरे से मिल सकते हैं, अपने विचारों को साझा कर सकते हैं, और अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक दूसरे का समर्थन कर सकते हैं। इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय* बघेल ने कहा सिन्हा समाज एक ऐसा समाज है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है। हमारा समाज हमेशा से ही अपने सदस्यों के लिए एक मजबूत समर्थन प्रणाली प्रदान करता आया है, और आज का यह सम्मेलन इसी समर्थन प्रणाली का एक हिस्सा है। इस अवसर पर उपमुख्य मंत्री अरुण साव समाज गंगा को प्रणाम कर इस सफल आयोजन के हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा आज के इस सम्मेलन में, हमारे युवाओं को अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक दूसरे का समर्थन करने का अवसर मिलेगा। वे अपने विचारों को साझा करेंगे, अपने अनुभवों को बांटेंगे, और एक दूसरे से सीखेंगे।मैं सिन्हा समाज के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ। आपकी मेहनत और समर्पण के कारण ही हमारा समाज आज इस मुकाम पर पहुँचा है। आगे उप मुख्यमंत्री ने कहा कृषि को समृद्ध और उन्नत बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही कृषि के बजट में वृद्धि की है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत का यह सपना अन्नदाताओं को समृद्ध बनाकर ही पूरा होगा। प्रदेश में विष्णु देव सायं सरकार अन्नदाता किसान भाइयों की खुशहाली और समृद्धि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है पिछले वर्ष शपथ ग्रहण के एक पखवाड़े के भीतर ही हमने धान के 2 वर्ष के बकाया बोनस की राशि देने के साथ ही मोदी जी के गारेंटी के मुताबिक हमने 3100 रुपए प्रतिक्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की गई। बीते खरीफ़ सीजन में हमने किसान भाइयों के खाते में करीब 49 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई । महतारी वंदन योजना से महिलाओं स्तर में सुधार हुआ है लगातार हमारी सरकार लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही है और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता है।