- May 16, 2024
बोड़ेगांव में उल्टी-दस्त, 40 से ज्यादा बीमार, जिले में हर बार संक्रमण, लेकिन लचर व्यवस्था के कारण नहीं सुधरते हालात
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। जिले में एक बार फिर उल्टी दस्त के मामले सामने आए हैं। इस बार ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक सूचना है। सूचना के बाद सीएमएचओ डॉ. जे.पी.मेश्राम ने हेल्थ विभाग की टीम जांच के लिए भेजी है। उल्टी दस्त किन कारणों से हो रहा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बहरहाल बोड़ेगांव से रवेलीडीह के लिए बिछी पाइप लाइन से पानी की सप्लाई रोक दी गई है। बता दें कि जिले में उल्टी दस्त का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नियमित अंतराल में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। प्रशासन की लचर व्यवस्था का कारण अब तक इसमें व्यापक सुधार नहीं आया पाए हैं। पिछले दिनों भिलाई के कैंप और खुर्सीपार क्षेत्र में उल्टी दस्त के मामले सामने आए। उससे पहले जामुल, पाटन, फेकारी, दुर्ग में भी की मिल चुके हैं। हर साल जिले में दो चार जगहों पर यह समस्या सामने आ रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन के जरिए साफ पानी पहुंचाने का दावा किया गया है। इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च भी लिए जा चुके हैं, लेकिन गांव तक साफ पानी पहुंचाने की योजना हवा में ही है। योजना में अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है।
इधर उल्टी दस्त की शिकायत के बाद हेल्थ विभाग के अफसर सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर सी.बी.एस.बंजारे, रितीका मसीह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, बी.पी.एम धमधा राजेंद्र वर्मा, सुपरवाईजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित काम्बेट टीम के अन्य सदस्यों ने संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया। खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड निकुम के अनुसार 14 एवं 15 मई 2024 को ग्राम बोडे़गांव के वार्ड नं. 11 में 40 उल्टी दस्त प्रकरण पाया गया जिसमें से 01 को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी में चिकित्सकीय उपचार हेतु भर्ती किया गया है। उक्त संक्रमित क्षेत्र में उल्टी दस्त के मिले मरीजो में से 39 मरीजों का घर पर चिकित्सकीय उपचार चल रहा है। सभी स्वस्थ है, और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में चौबीस घंटे ड्यूटी लगायी गयी है। स्वास्थ्य अमले द्वारा क्षेत्र का 50 घरों का भ्रमण किया जा चुका है। लोगों को 50 ओ.आर.एस.पैकेट, 700 जिंक, 250 मैट्रोनिडाजोल, 200 क्लोरिन टेबलेट वितरित किये गये है। ग्राम पंचायत सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी दस्त होने की सूचना देने की मूनादी करायी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, ने बताया कि जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर सी.बी.एस.बंजारे, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ. एस.के. मेश्राम द्वारा चिकित्सिकीय टीम के साथ रवेलीडीह व बोड़ेगांव के क्षेत्र का मुआयना किया गया। साथ ही दोनो गांव के सरपंच को ग्राम बोड़ेगांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाईपलाईन तत्काल बंद कराने, पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था टैंकर, हैंडपंप व अन्य साधन से किया जाने तथा गर्मी को देखते हुये पाईप लाईन को सुधार कार्य कराने की सलाह दी गई। वर्तमान मे उल्टी-दस्त के प्रभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है।