- December 26, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर गया नगर में खुला अटल शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, विधायक यादव ने किया लोकार्पण, मितानिनो की सम्मान के अलावा लाखो के विकास कार्य की भी हुई शुरुआत..
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर आज गया नगर वार्ड 4 में क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य की दृष्टि से बड़ी सौगात देते हुए शहर विधायक गजेंद्र यादव ने मुक्तिधाम धाम परिसर में निर्मित अटल शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया साथ ही राजीव नगर, गया नगर क्षेत्र के विभिन्न गलियों का सिमेंटीकरण कार्य तथा गया बाई स्कूल उन्नयन कार्य व विधायक निधि से मानस भवन जीर्णोद्धार कार्य का भी आधारशीला रखा इस दौरान वार्ड वासियों ने एक साथ लाखो रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की शुरुवात होने से उत्साहित होकर वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन के नेतृत्व में विधायक गजेंद्र यादव का बाजे गाजे व आतिशबाजियों से जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया ईस अवसर पर विधायक यादव ने मितानिन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित वार्ड के आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं का भी शाल श्रीफल से सम्मान कर उनके योगदान की सराहना किया आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनायक नातू उपनेता प्रतिपक्ष देव नारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मंडल भाजपा अध्यक्ष कमलेश फेकर,पूर्व अध्यक्ष गोविंद देवांगन पार्षद कांशीराम कोसरे,शिवेंद्र परिहार वार्ड पार्षद श्रीमती लीना देवांगन,नरेंद्र बंजारे,चमेली साहू,मनीष साहू,कमल देवांगन पूर्व पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार,कुलेश्वर साहू,ममता देवांगन प्रमोद पाटिल द्वारिका साहू गया बाई स्कूल के प्राचार्य ईश्वरी गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गया नगर वार्ड 4 सहित शहर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा कुछ माह पूर्व अधोसंरचना मद सहित अनेक मद से करोड़ो की सौगात प्रदान कर भूमिपूजन किया था जिसका टेंडर स्वीकृति पश्चात अब कार्य प्रारंभ किया जा रहा जिसके तहत आज गया नगर में लगभग पौने तीन करोड़ की विकास कार्यों की शुरवात की गई साथ ही उक्त क्षेत्र के लोगो को सामान्य बीमारी के लिए दूर जाने से सहूलियत प्रदान करने वार्ड पार्षद लीना देवांगन के मांग पर शासन द्वारा अटल उप स्वास्थ्य केंद्र का उन्नत कर व नियमित स्वास्थ्य सुविधा खोलने तथा विशेषज्ञ चिकित्सक की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसका जीर्णोद्धार पश्चात आज एमबीबीएस डॉक्टर की मौजूदगी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर विधायक यादव के हाथो लोकार्पण किया गया इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने गया नगर वार्ड की जनता को जागरूक बताते हुए भाजपा सरकार बनाने दिए भारी जनसमर्थन के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में विकास बेहद तेजी से हो रहा है महज एक साल के कार्यकाल में शहर में करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात के साथ साथ आई टी पार्क, साइंस कालेज में रुके इंडोर स्टेडियम,उरला में खेल मैदान,बैडमिंटन कोर्ट नवोदय विद्यालय जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति मिली जो अभूतपूर्व है विधायक गजेंद्र यादव ने इसका श्रेय जनता को देते हुए आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी विकास की तीव्रता के लिए महापौर व भाजपा के लाने की अपील किया इस अवसर पर वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने विधायक गजेंद्र यादव का वार्ड में करोड़ो की विकास कार्य की स्वीकृति दिलाने के लिए आभार प्रकट करते हुए वार्ड की ओर सम्मान किया।
भूमि पूजन लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री आसिफ अली दिनेश नालोडे राकेश भारती गोविंद देवांगन भाजपा बूथ अध्यक्ष मंजूषा तिवारी उत्तम साहू अशोक सोनी धन्नू साहू, डिलेश्वरी राजपूत प्रीति गुप्ता शिक्षिका सीमा देवांगन,चुने राम साहू,विनय सोनी, मोती सिन्हा अनीता यादव चंचल तिवारी हेमिन यादव उषा सोनी सरस्वती शर्मा अमरीका निर्मलकर कविता सोनी संतोष साहू अमित पटेल गोपू पटेल चंद्रिका बाई चंद्राकर लत गोस्वामी,लक्ष्मी साहू,कला चौधरी ज्योति कसेर सहित बड़ी संख्या में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता नागरिक उपस्थित थे।