• December 26, 2024

गजेंद्र यादव के मंत्री बनने की संभावना बढ़ी, आज हो सकती है घोषणा, रायपुर में हलचल बढ़ी

गजेंद्र यादव के मंत्री बनने की संभावना बढ़ी, आज हो सकती है घोषणा, रायपुर में हलचल बढ़ी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

छत्तीसगढ़ में दो नए मंत्रियों की घोषणा होनी है। इनके नामों को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव मंत्री बन सकते हैं। उनका नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। गुरुवार को नाम की घोषणा हो सकती है। इधर दुर्ग में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम श्री अरुण साव ने अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल भूमिपूजन किया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण कर मनाया गया सुशासन दिवस। सांसद,विधायक,महापौर ने श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। सांसद ,विधायक एवं महापौर अटल परिसर भूमिपूजन में हुए शामिल,जेल तिराहा के पास बनेगा अटल परिसर।

दुर्ग। नगर पालिक निगम!देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर निगम परिसर स्थित मोतीलाल वोरा सभागार में भूमिपूजन का वर्चुअल कार्यक्रम किया गया।भारत रत्न दिवगंत प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है।जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा वर्चुअल माध्यम से निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री गजेंद्र यादव,महापौर श्री धीरज बाकलीवाल,कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके तैल्यचित्र पर दीपप्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर देवनारायण चन्द्राकर,शिवेंद्र परिहार,अब्दुल गनी,संजय कोहले,भोला महोविया,हमीद खोखर,अरुण सिंह,मनीष साहू,कमल देवांगन,गुड्डू यादव,कुलेश्वर साहू,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,मनीष कुमार,वीपी मिश्रा,स्वस्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,बाजार अधिकारी थानसिंह यादव उपस्थित रहेंगे।बता दें कि अटल परिसर का निर्माण जेल तिराह के पास 50 लाख की लागत से किया जाएगा।इस अवसर पर सासंद श्री विजय बघेल,विधायक श्री गजेंद्र यादव व महापौर श्री धीरज बाकलीवाल,कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कार्यकम स्थल पर मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वच्छता किट का वितरण के अलावा आयुष्मान कार्ड के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री अटल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की देश में ग्राम सड़क योजना अटल जी की देन है।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि अटल परिसर के निर्माण से लोगों को ऊर्जा एवं प्रेरणा मिलेगी।

सांसद  विजय बघेल ने कहा आज हम सब पवित्र मन पवित्र भाव से एक ऐसे कार्य करने के लिए आये है जो इस देश के महामानव जिसका जन्म जयंती है।उन्होंने कहा कि हमने उनके जीवन के बारे में जाना है।समझा है.अब उनकी बातों को अमल कराने की जरुरत है।

विधयाक गजेंद्र यादव ने कहा कि हम सबके लिए गौरव का विषय है,छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है।उन्होंने कहा कि उनकी बहुत सी कविताएं जिनमे छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।जैसे दिल को छू लेने वाली कविताएं है. अटल जी एक महान हस्ती थे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हम व हमारी परिषद के लिए सौभाग्य की बात है कि अटल परिसर का भूमिपूजन हमारी परिषद् कर रही है।उन्होंने श्री अटल जी को महान कवि एवं साहित्यकार बताया. आज भी उनकी कविता प्रासंगिक है।कार्यक्रम स्थल पर मंच संचालन भवन अधिकारी गिरीश दिवान ने किया।कार्यक्रम के दौरान अटल परिसर निर्माण कार्य को समय अवधि पर पूरा करने की बात कही।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…