- December 26, 2024
एमपी के मंत्री ने दुर्ग के तीन गुरुकुल का किया अवलोकन, उन्होंने कहा – गुरुकुल आज की आवश्यकता
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चल रहे तीन गुरुकुल का मध्य प्रदेश शासन में केबिनेट मंत्री रवि किरण साहू जी ने दौरा किया और यहां निःशुल्क अध्ययन कर रहे लगभग 800 बच्चो से मुलाकाल की साथ ही गुरुकुल परिवार के सदस्यों से भी मिले एवं श्री लंगूरवीर मंदिर गुरुकुल में ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया एवं तत्पश्चात श्री राधा कृष्ण मंदिर गुरुकुल भी गए । श्री रवि किरण साहू जी ने बताया कि गुरुकुल बच्चो में शिक्षा के साथ साथ अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं आदरभाव लाता है इस अवसर पर वैदिक गुरुकुल प्रभारी आशीष कुमार शर्मा,एवं गोपाल कृष्ण शर्मा,मेघा राठी पूनम यादव संजय अग्रवाल ,अनुज अग्रवाल, ममता टावरी, सुकृति ठाकुर ,रेणु जी, खिलेश्वरी जी,श्वेता अग्रवाल,नरेंद्र राठी ,सुरेन्द्र राठी , नरसिंग भूतड़ा , सुशीला भूतड़ा ,प्रमिला मिश्रा,सुमन गुप्ता, नेहा चांडक, जयश्री चांडक,पद्मा राठी ,राजकुमार पोद्दार, TD सिन्हा,प्रखर चांडक,अनिल अग्रवाल,पंकज साहू,अभिनव राठी आर्यन पालीवाल,कीर्तन राठी साथ ही बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे