- December 26, 2024
बाबा गुरु घासीदास जी के दिव्य उपदेशों और उनकी प्रेरणादायक विरासत को सजीव रखने का अनुपम उदाहरण है बाबा की जयंती
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम अंडा, आलबरस में सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।
इस पावन अवसर पर जैतखाम और गुरुगद्दी की विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद लिया। समस्त समाज को बाबा गुरु धासीदास जयंती पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और बाबा के सत्य, अहिंसा और समानता के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया।
यह आयोजन बाबा गुरु घासीदास जी के दिव्य उपदेशों और उनकी प्रेरणादायक विरासत को सजीव रखने का अनुपम उदाहरण है। समाज की एकता और सशक्तिकरण के इस प्रयास के लिए सभी को बधाई।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं बाबा गुरु धासीदास जयंती पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह दिवस हमें अपने समाज के एक महान आध्यात्मिक नेता की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे समाज को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी बाबा गुरु धासीदास एक ऐसे महान व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया था। उन्होंने हमारे समाज को एकता और समरसता के संदेश को दिया और हमें अपने जीवन में सच्चाई, न्याय, और करुणा का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
आज के इस दिवस पर, हमें बाबा गुरु धासीदास के जीवन और उनके संदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें अपने जीवन में उनके सिद्धांतों को अपनाना चाहिए और हमारे समाज को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच अमरीका जोशी , धनश्याम बांधे , इन्द्र जीत जोशी , दिनेश जोशी , हेमंत जोशी , यशवंत बंजारे जी, रमेश जोशी , विक्की जोशी , जितेन्द्र जोशी कौशल महिलांग , राधे टंडन , पुरूषोतम कमलेश संजीव यादव , कमलेश जोशी लक्की जोशी संतोष टंडन नवनियुक्त अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख ,लाल, सिंह भारती सोसायटी अध्यक्ष, प्रताप यादव, उपसरपंच मुन्ना देशमुख, बूथ अध्यक्ष अशोक हरमुख, चोवा देशमुख, मुन्ना धनकर, अरुण बघेल , योगेन्द्र कोसरे, हेमलाल , गायकवाड, लोकेश कुमार,महेश चेलक,गोपाल साहू भूपेश साहू सहित संख्या में सतनामी समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।