• December 27, 2024

नए साल का स्वागत बनारस के तर्ज पर महा आरती से, 51 हजार दीपों से सजेगा शिवनाथ नदी का महमरा तट

नए साल का स्वागत बनारस के तर्ज पर महा आरती से, 51 हजार दीपों से सजेगा शिवनाथ नदी का महमरा तट

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

1 जनवरी को शिवनाथ महोत्सव,बनारस की तर्ज पर होगी आरती,51 हजार दियों से सजेगा महमरा तट। साल के प्रथम दिन महमरा एनीकेट पर होने वाले शिवनाथ महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है,ज्ञात हो कि 22 वर्षों तक पर लीज पर रही शिवनाथ नदी के लीज मुक्त होने पर यह आयोजन विगत 4 वर्षों से किया जा रहा है आयोजन का यह पांचवां वर्ष है,साल के प्रथम दिन होने वाले इस आयोजन में सुबह से ही मेला उत्सव आरम्भ हो जाता है जहां हजारों लोग इसमें शिरकत करते हैं,इस बार भी आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है,आयोजक वरुण जोशी ने बताया कि दुर्ग में हमनें यह पहल पवित्र नदी को स्वच्छ और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु यह आयोजन कर रहे हैं,हमारी यह शिवनाथ नदी 22 वर्षों तक लीज पर रही शायद यह देश की पहली नदी होगी जिसके आजाद होने की खुशी पूरे जिले वासी मनाए हमारी मंशा यही है,इसबार नदी के तट पर आने वाले सभी वर्गों का हमनें ध्यान रखा है बच्चों को लिए जंपिंग और झूले लगाएं जा रहे हैं,360 वीडियो कैमरा भी लगाया जा रहा है,आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे जिससे यहां आने वाले पर्यटक साल के प्रथम दिन के अनुभव को अपने कैमरे सदैव के लिए संजोए रखने में समर्थ हों,इसके साथ ही संगीत प्रेमियों के लिए ऑर्केस्ट्रा रखा गया है,इसबार शिव पार्वती मंदिर को बस्तर पैटर्न में सजाया और पूजा जाएगा,संध्या 51000 दीपदान किए जाएंगे साथ ही बनारस और हरिद्वार की तर्ज पर 11 पंडितों द्वारा विधि विधान से महाआरती की जाएगी,वरुण जोशी ने कहा संध्या की महाआरती को देखने दुर्ग ही नहीं बल्कि आस पास के जिलों सहित ओडिशा और महाराष्ट्र से भी भक्त आते हैं,उनकी गाड़ियों के लिए पार्किंग शिवनाथ मुक्तिधाम के पहले द्वारा में की गई है,आयोजन की समाप्ति नागपुर के टीम द्वारा इलेट्रॉनिक आतिशबाजी से की जाएगी जो कि अद्भुत होगा।


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…