• December 29, 2024

निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट का विधायक गजेन्द्र यादव ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट का विधायक गजेन्द्र यादव ने किया निरीक्षण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। रविशंकर स्टेडियम में निर्माणाधीन अत्याधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का आज विधायक गजेन्द्र यादव ने निरीक्षण किया। मॉर्निंग विजिट में स्टेडियम पहुँचे विधायक ने खिलाड़ियों के साथ कोर्ट निर्माण के सभी कार्यों को जायजा लिए। मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारी और इंजिनियर ने बताया की 50 फीसदी से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। ड्राइंग डिज़ाइन के मुताबिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की यह इंडोर बैडमिंटन कोर्ट शहर में खेल प्रेमियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। मौके पर उपस्थित इंजीनियरों को कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
आरईएस के इंजिनियर ने बताया की 60% कार्य पूर्ण हो गया है। कोर्ट हिस्से की छत ढल गया है, स्लैब व दिवार खड़े करने पूरा हो गया है। शेष बचे हुए कार्य तीव्र गति से चल रहा है फरवरी के आखिरी तक कार्य पूर्ण हो जायेगा। खेल परिसर में लगने वाले सभी सामग्री उच्च गुणवत्ता के लगाए जा रहे।
दुर्ग शहर को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने विधायक गजेन्द्र यादव लगातार प्रयासरत है। विधानसभा क्षेत्र में और खेल मैदान बनाने शासन से स्वीकृति दिलाये है। खेल को बढ़ावा देना उरला में भी एक स्टेडियम बनेगा। रविशंकर स्टेडियम के पास डेढ़ करोड़ की लागत से लगभग 13500 स्क्वायर फिट पर बन रहे इंडोर परिसर में एक साथ तीन बैडमिंटन कोर्ट रहेगा। दर्शक दीर्घा में 50 लोगों के बैठने के लिए सिटिंग एरिया होगा। वुडन फ्लोर के साथ एलईडी लाइटस होंगी जिससे सुबह व रात में भी बैडमिंटन खेल सकेंगे। निरीक्षण के दौरान साजन जोसफ, विनय गुप्ता, सोनू हजारे, किशोर अहिरवार, करण साहू, तपन मलिक, द्रोण ताम्रकार, भोला महोबिया और सुरेश मिश्रा उपस्थित रहे।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…