• December 31, 2024

त्याग और दूरदर्शिता की मिसाल पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर अरुण वोरा ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

त्याग और दूरदर्शिता की मिसाल पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर अरुण वोरा ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग: आज दुर्ग में मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर पंडित जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अद्वितीय योगदान को याद किया।

इस अवसर पर अरुण वोरा ने कहा पंडित रविशंकर शुक्ल जी न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे। उनके आदर्श और नेतृत्व ने मध्य प्रदेश और पूरे भारत को नई दिशा दी। उनका जीवन त्याग, संघर्ष और देशभक्ति की मिसाल है, जो आज भी हमें प्रेरणा देता है।
पंडित रविशंकर शुक्ल का जीवन और योगदान
पंडित रविशंकर शुक्ल का जन्म 2 अगस्त 1877 को सागर जिले के एक साधारण परिवार में हुआ था। वकालत के पेशे से शुरुआत करने वाले शुक्ल जी ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे और महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया।

1947 में आजादी के बाद, पंडित रविशंकर शुक्ल को मध्य प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। उनके कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ता ने मध्य भारत को एक नई पहचान दी।

समाज के लिए प्रेरणा

अरुण वोरा ने कहा कि पंडित शुक्ल जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी नीतियां और विचार युवा पीढ़ी को सशक्त और प्रेरित करने का कार्य करते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे पंडित जी के दिखाए गए मार्ग पर चलें और देशहित के लिए काम करें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…