- December 31, 2024
कला और संस्कृति का संगम: नाट्य नर्तन कार्यक्रम में सजी शानदार शाम
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग के आदित्य नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे भवन में कथक रॉकर्स द्वारा आयोजित भव्य नाट्य नर्तन कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल और एम.आई.सी. प्रभारी पार्षद मंदीप भाटिया ने अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस आयोजन की अध्यक्षता चेतन बोरकर ने की, जिसमें युवा साथी आयुष शर्मा, आदित्य गजबीर, तनिश, शिबू, रोशन और अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पारंपरिक कथक और आधुनिक नृत्य शैलियों का अनूठा मेल हुआ, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
युवाओं की ऊर्जा और कला का प्रदर्शन
कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने अपने नृत्य कौशल से सभी का दिल जीत लिया। इस आयोजन ने न केवल नृत्य की विविध शैलियों को मंच दिया, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर भी प्रदान किया। दर्शकों ने कलाकारों की मेहनत और प्रदर्शन को खूब सराहा, जिससे यह कार्यक्रम एक यादगार शाम में बदल गया।