• December 31, 2024

शहर के सबसे ऊंचे वार्ड में जर्जर मटन मछली मार्केट है सबसे बड़ी समस्या तमेर पारा मोतीपारा वार्ड 30 में बोर से पाईप लाईन बिछाकर पेयजल की सप्लाई

शहर के सबसे ऊंचे वार्ड में जर्जर मटन मछली मार्केट है सबसे बड़ी समस्या तमेर पारा मोतीपारा वार्ड 30 में बोर से पाईप लाईन बिछाकर पेयजल की सप्लाई

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। शहर में सबसे ऊंचाई पर बसे तमेरपारा मोतीपारा वार्ड क्रमांक 30 में इंदिरा मार्केट स्थित मटन-मछली मार्केट का जर्जर होना सबसे बड़ी समस्या है। पांच बिल्डिग़ के पास मटन व मछली मार्केट का नया भवन बनकर तैयार है लेकिन प्रशासन मटन व मछली व्यापारियों को अभी तक स्थानांतरित नहीं कर पाया है।
तमेर पारा मोती पारा वार्ड क्रमांक 30 शहर की सतह से काफी ऊं चाई पर स्थित है। इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या लगभग ढाई हजार के आस-पास है। इस वार्ड में इंदिरा मार्केट,हटरी बाजार,शारदा टॉकिज,किल्ला मंदिर,महावीर स्कूल,मारवाड़ी स्कूल,तहसील क्वार्टर,पुराना पुलिस थाना,मोती काम्पलेक्स का क्षेत्र शामिल है। इस वार्ड के पार्षद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोला महोबिया है। श्री महोबिया पहली बार वर्ष 2004 में पार्षद का चुनाव जीते थे। इसके बाद वर्ष 2014 व वर्ष 2019 में लगातार जीते है। महापौर का आरक्षण पिछड़ा वर्ग का होने पर महापौर पद के लिए भी दावेदारी करने की इच्छा उन्होंने जाहिर की है। वैसे वार्ड पार्षद के लिए आरक्षण समान्य होने से उनकी सीट सुरक्षित है। मौजूदा परिषद में सभापति बनाए जाने को लेकर भी चर्चा में रहे है। लेकिन वर्तमान में नगर निगम की एमआईसी में विद्युत प्रभारी है तमेर पारा मोती पारा वार्ड में प्रेस कॅाम्पलेक्स व वकील कॅाम्पलेक्स भी जर्जर अवस्था में है।

वोरा और धीरज ने पांच साल में दिए एक करोड़ 75 लाख


दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरूण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने पांच वर्ष के अंतराल में तमेरपारा मोतीपारा वार्ड 30 को विकास के लिए एक करोड़ 75 लाख रूपये दिए है। जिसमें यूनिशेड के लिए 66 लाख 50 हजार, कुंआ चौक परिसर डामरीकरण संधारण के लिए 17 लाख 50 हजार,महिला थाना परिसर में नाली निर्माण के लिए 4 लाख 14 हजार, तमेर पारा में नाली पुलिया निर्माण के लिए तीन लाख 85 हजार, मारवाड़ी स्कूल के पास सीमेन्ट रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख, तमेर पारा प्रशासनिक भवन पेट्रोल पंप के पास नाली निर्माण के लिए तीन लाख 88 हजार प्रमुख रूप से शामिल है।

सब्जी मार्केट में यूनीशेड का निर्माण बड़ी उपलब्धि – महोबिया


तमेर पारा मोती पारा वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद भोला महोबिया ने बताया कि उनका वार्ड बुनियादी समस्याओं से मुक्त होकर एक विकसित वार्ड बन गया है। सड़क नाली बिजली पानी की समस्याएं नहीं है। सड़के बना दी गई है नालियों को निर्माण हो चुका है। वार्ड में बिजली की सारी व्यवस्थाएं बना दी गई है। उन्होंने बताया कि उनका वार्ड शहर के सबसे ऊंचे वार्ड में आता है। यहां पानी की समस्या थी । इसके निराकरण के लिए बोर से पाईप लाईन बिछाकर पानी की सप्लाई की जा रही है। श्री महोबिया ने बताया कि सब्जी मार्केट में यूनिशेड का निर्माण उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसकी जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मछली व मटल मार्केट को नये भवन में स्थानांतरित नहीं कर पाना प्रशासन की नाकामी है। वैसे मटन व मछली मार्केट में भी यूनिशेड का निर्माण करके उसे इंदिरा मार्केट में ही विकसित किया जा सकता है।
यह कार्य उनकी भविष्य की योजना मं शामिल है। इसके अतिरिक्त प्रेस कॉम्पलेक्स व वकील कॅाम्पलेक्स का भी नये सिरे से निर्माण आवश्यक है। इसकी अवधि पूर्ण हो चुकी है। दोनों कॅाम्पलेक्स जर्जरावस्था में है। श्री महोबिया ने बताया कि इंदिरा मार्केट में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। उसके लिए मल्टीनेशनल पार्किंग का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। श्री महोबिया ने कहा कि वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा बाबूजी एवं पूर्व विधायक अरूण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल का उन्हें पूरा सहयोग मिला है और इन्ही की बदौलत वे वार्ड का विकास करने में सफल हुए है।

मल्टीनेशनल पार्किँग के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है-गजेन्द्र


दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गजेन्द्र यादव का कहना है कि शहर के मध्य स्थित इंदिरा मार्केट सबसे प्रमुख बाजारों में से एक है।यहां पार्किंग के साथ कई अन्य समस्याएं है बाजार को विकसित करने के साथ व्यवस्थित बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। मल्टीनेशनल पार्किंग के संबंध में निगम के अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मटन मछली मार्केट के संदर्भ में भी अधिकारियों से मैने चर्चा की है। श्री यादव ने कहा कि इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार को व्यवस्थित करने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है नागरिकों को किसी भी तरह की तकलीफ नही होगी।


Related News

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी 60 प्रतिशत तक अपडेट नहीं की तो प्राचार्यों की सैलरी कटेगी

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कर्पूर चंद बंजारे  ने ली शासकीय स्कूल प्राचार्यो की…
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे

बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन…
महापौर धीरज और उनकी परिषद का कार्यकाल पूरा, कलेक्टर बनी प्रशासक

महापौर धीरज और उनकी परिषद का कार्यकाल पूरा, कलेक्टर बनी प्रशासक

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। नगर निगम परिषद का कार्यकाल खत्म हो गया. सोमवार से नगर निगम के…