• January 1, 2025

उरला में ऐतिहासिक मंडई मेला का भव्य आयोजन, 100 वर्षों की परंपरा को जीवंत रखा गया: बाकलीवाल

उरला में ऐतिहासिक मंडई मेला का भव्य आयोजन, 100 वर्षों की परंपरा को जीवंत रखा गया: बाकलीवाल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

उरला के वार्ड नंबर 57-58 के दशहरा मैदान में मंडई मेला 2024 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें महापौर धीरज बाकलीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन ने 100 वर्षों की ऐतिहासिक परंपरा को एक बार फिर जीवंत करते हुए सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का संदेश दिया।

महापौर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, यह मेला न केवल क्षेत्रवासियों के लिए साल में एक बार मिलने का अनोखा अवसर है, बल्कि यह सभी वर्गों को एकजुट करने का एक सशक्त माध्यम भी है। यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करता है।

उन्होंने युवा इकाई की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। महापौर ने कहा कि यह आयोजन केवल मनोरंजन का मंच नहीं है, बल्कि इससे क्षेत्र के लोग अपने इतिहास और संस्कृति को संजोने की प्रेरणा लेते हैं।

इस अवसर पर पार्षद जमुना साहू, पार्षद बृज लाल पटेल, संजय धनकर, अमित साहू, पुरुषोत्तम साहू, अरविंद कुमार यादव, और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और युवा साथी उपस्थित रहे।

मंडई मेला ने इस वर्ष भी क्षेत्रवासियों को एक मंच पर लाने और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक व्यंजन और मनोरंजक कार्यक्रम शामिल रहे, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने।

मंडई मेले ने न केवल स्थानीय संस्कृति और परंपरा को उजागर किया, बल्कि क्षेत्र में उत्साह और खुशी का संचार भी किया। यह आयोजन हर साल क्षेत्रवासियों के लिए एक यादगार अनुभव बनता है और इस बार भी लोगों ने इसे उत्साह और उमंग के साथ मनाया।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…