• January 3, 2025

राजस्व प्रभारी बनते ही बोरकर मोर्चे पर, राजस्व बढ़ाने ली बैठक, रोड मैप किया तैयार

राजस्व प्रभारी बनते ही बोरकर मोर्चे पर, राजस्व बढ़ाने ली बैठक, रोड मैप किया तैयार

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर पालिक निगम। कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व विभाग कमरा नंबर 3 में राजस्व अधिकारी आरके बोरकर द्वारा पदभार लेते ही एक्शन मोड़ पर दिखे। उन्होंने बैठक में समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उप निरीक्षकों की ली क्लाश।कर वसूली की समीक्षा की।साथ ही बड़े बकायेदारों से कड़ाई कर करों की वसूली के निर्देश दिए।राजस्व अधिकारी आरके बोरकर ने वार्डवार वसूली एवं डिमांड की जानकारी लेकर डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सहायक राजस्व निरीक्षकों की डिमांड के विरूद्ध मकान की संख्या एवं सम्पत्ति करदाता के संबंध में मांग पंजी से मिलान करें। साथ ही वसूली में तेजी लाने जोर लगाए व शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। राजस्व अधिकारी आरके बोरकर एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर ने समीक्षा में समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उप निरीक्षकों से उनके प्रभारित वार्डों की वार्डवार वसूली की जानकारी ली। राजस्व वसूली शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। प्रत्येक वार्ड प्रभारी घर-घर जाकर वसूली करे, अवकाश के दिनों में आधा दिन भी घर घर वसूली करने के साथ साथ निगम के राजस्व कार्यालय में भी वसूली करना सुनिश्चित करे।उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई करदाता टैक्स वाली देने में आना कानी करते है तो खूद टैक्स वसूली में साथ चलने की बात कही।

उन्होंने कहा कि वसूली की प्रगति की जानकारी ली जावेगी, वसूली में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।समीक्षा बैठक में नामांतरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे और भवन पूर्णता के आधार पर संपत्तिकर अधिरोपित करें। जिससे करों में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि जल विभाग से सामंजस्य कर नये घरों से जलकर की वसूली करे।बैठक के मौके पर समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उप निरीक्षकों मौजूद रहें।


Related News

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और आरआई दफ्तर में प्राइवेट स्टाफ की भरमार, उन्हें सैलरी मिल रही भ्रष्टाचार के पैसों से ?

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। तहसील कार्यालय में अनधिकृत रूप से निजी कर्मचारियों द्वारा सरकारी कामकाज किया जा…
बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी 60 प्रतिशत तक अपडेट नहीं की तो प्राचार्यों की सैलरी कटेगी

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कर्पूर चंद बंजारे  ने ली शासकीय स्कूल प्राचार्यो की…
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे

बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन…