• January 4, 2025

सरलता,सहजता और उपलब्धता के साथ विकास का रहा बेहतर तालमेल धीरज ने अपने कार्यकाल में न किसी को नाराज किया और न ही दुखी, बनाई दिलों में जगह

सरलता,सहजता और उपलब्धता के साथ विकास का रहा बेहतर तालमेल धीरज ने अपने कार्यकाल में न किसी को नाराज किया और न ही दुखी, बनाई दिलों में जगह

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल के कार्यकाल का आज 4 जनवरी आखरी दिन है। इसके बाद शासन की व्यवस्था के तहत चुनाव होने तक प्रशासक महापौर का काम करेंगें। शासन ने जिलाधीश रिचा प्रकाश चौधरी को प्रशासक नियुक्त किया है।


निगम महापौर धीरज बाकलीवाल का कार्यकाल बेहतर व संतोष जनक रहा है। उन्होंने अपने व्यवहार से शहर की जनता के साथ पक्ष व विपक्ष के दिलों में भी जगह बनाई है । धीरज की कार्यशैली में सरलता सहजता उपलब्धता के साथ विकास का अद्भुत तालमेल देखने को मिलता है। पूरे पांच वर्ष तक सरलता व सहजता के साथ समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोगों से मिलते रहे है और उनके कामों को त्वरित गति से निपटाया है। जो काम उनकी सीमा सेे बाहर रहा है उसकी भी जानकारी उन्होंने लोगों को दी है। कभी भी एक काम के लिए चक्कर नहीं लगवाया। उपब्धता की बात करें तो महापौर बाकलीवाल हर समय लोगों के लिए उपलब्ध रहे है।

कोरोना काल के समय रात्रि के समय में जब भी मदद की जरूरत पड़ी तब राहत व उपचार के लिए उपलब्ध रहे है। और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई है। कोरोना काल में धीरज के प्रयासों से कई लोगों को आपात चिकित्सा का लाभ मिला है।


महापौर धीरज बाकलीवाल ने जब शहरी सरकार की जिम्मेदारी संभाली तब दो साल का समय कोरोना काल से जूझने का रहा। उसके साथ-साथ शहर के विकास को लेकर कई चुनौतियां थी। उन्होंने सभापति एम.आई.सी. प्रभारियों व अधिकारियों के साथ इसका बखूबी सामना किया। शहर में अमृत मिशन पेयजल के अधूरे कार्य को पूरा कराया, नई पानी की टंकिया बनाई। गार्डन के साथ शहर की सभी सड़कों को व्यवस्थित किया, नालियों का निर्माण कराया इसके अतिरिक्त शंकर नाले को बेहतर ढ़ंग से व्यवस्थित किया। परिणाम स्वरूप वर्षा काल में बाढ़ की स्थिति निर्मित नहीं हुई। उसके बाद गौरवपथ का चौड़ीकरण के साथ सौन्दर्यीकरण किया। ठगड़ाबांध को एक बेहतर पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया। पुरे शहर को बिजली से रोशन किया, शिवनाथ नदी में भी ट्रीटमेंट प्लांट का भी ्रप्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उसके बाद इंदिरा मार्केट में प्रेस कॉम्पेक्स व वकील कॉम्पलेक्स के नव निर्माण व इंदिरा मार्केट में मल्टीनेशनल पार्किंग का प्रपोजल भी तैयार है।

शहर के चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण व महापुरूषों की प्रतिमा की स्थापना में भी महापौर परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। धीरज के विकास की फेहरिश्त बहुत लंबी रही है। महापौर धीरज बाकलीवाल इसके अतिरिक्त हर धार्मिक व समाजिक आयोजनों में शामिल होते रहे है और जनकल्याण से जुड़े सभी कार्यो में भागीदारी दिखाई है। कभी किसी विवाद में नहीं रहे और कभी भी किसी को नाराज व दुखी नही किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धेय मोतीलाल वोरा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,ताम्रध्वज साहू व अरूणवोरा के मार्गदर्शन में टीम भावना के साथ काम किया है।

बाकलीवाल ने कहा कि मै पद में रहूं या न रहूं लेकिन शहर की जनता की समर्पण भावना के साथ सेवा करता रहूंगा।

 


Related News

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और आरआई दफ्तर में प्राइवेट स्टाफ की भरमार, उन्हें सैलरी मिल रही भ्रष्टाचार के पैसों से ?

राजस्व महकमे की गोपनीयता खतरे में, रीडर से लेकर पटवारी हल्का और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। तहसील कार्यालय में अनधिकृत रूप से निजी कर्मचारियों द्वारा सरकारी कामकाज किया जा…
बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी 60 प्रतिशत तक अपडेट नहीं की तो प्राचार्यों की सैलरी कटेगी

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कर्पूर चंद बंजारे  ने ली शासकीय स्कूल प्राचार्यो की…
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे

बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन…