• January 6, 2025

आप उतरेगा दुर्ग शहर से महापौर उम्मीदवार, बैठक में निर्णय, पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि

आप उतरेगा दुर्ग शहर से महापौर उम्मीदवार, बैठक में निर्णय, पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । नगर निगम चुनावों की तैयारी को मद्देनजर रखते हुऐ आम आदमी पार्टी जिला दुर्ग शहर की बैठक आज दिनांक 05 जनवरी को पार्टी कार्यालय (छितरमल धर्मशाला) में आयोजित की गई । बैठक में सभी पदाधिकारियों के अलावा बडी संख्या में वार्ड अध्यक्ष एवं वार्ड सचिवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री एवं दुर्ग संभाग प्रभारी संजीत विश्वकर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय चुनाव में जनता का समर्थन मिल रहा है, छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल से नाखुश है और सड़क,नाली,संधारण, टैक्स, स्वछता जैसे मुद्दों में सिर्फ भ्रष्टाचार की बू आती है , और जनता को सिर्फ ठकने और गुमराह करने का काम कर रही है वर्तमान सरकार Iबैठक को संबोधित करते हुए हुऐ श्री संजीत विश्वकर्मा जी ने कहा कि संगठन में वार्ड अध्यक्ष और सचिव पार्टी की रीढ़ है, चुनाव में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव के समय वार्ड अध्यक्ष एवं सचिव की महती जिम्मेदारी होती है ।
लोकसभा दुर्ग की अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल ने कहा कि दुर्ग के महापौर के आरक्षण पर हमारी नजर लगी हुई है और जहाँ, जहाँ हमारे साथियों के अनुकूल वार्ड आरक्षण हो चुका है वे सभी वार्ड का दौरा और लोगों की प्रमुख समस्याओं की सूची बनाये और उनके क्रियान्वयन पर ध्यान देते हुए अपने क्षेत्र में जोर शोर से लगे रहें। बैठक को लोकसभा के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, युवा विंग के जिला अध्यक्ष श्री रजत पांडे ने भी संबोधित किया।
जिला अध्यक्ष संजय सिंह जी के द्वारा नवनियुक्त वार्डों के अध्यक्ष/ सचिवो का परिचय सभी उपस्थित पदाधिकारियों से कराया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड अध्यक्ष संगीता कश्यप, भगवती ठाकुर, मोहम्मद शाहिद खान नियाजी, कौशल सिंह राजपूत, सुरेश साहू, का सम्मान किया गया।
पार्टी के क्रियाकलापों से प्रभावित होकर दिपक नगर वार्ड 24 के निवासी श्री गणेश राव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की प्रदेश संगठन मंत्री एवं दुर्ग संभाग प्रभारी संजीत विश्वकर्मा जी ने गणेश राव को पार्टी की टोपी एवं गमछा पहनाकर उनको विधीवत सदस्यता दिलाई।

बैठक का संचालन श्री दिवाकर सिंह ठाकुर ने किया।
बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह द्वारा छ. ग. बस्तर के पत्रकार स्व. मुकेश चन्द्राकर की भष्टाचार की पोल खोलने के चलते हुई हत्या के प्रति रोष व्यक्त किया और दो मिनट का मौन धारण कर पार्टी के द्वारा स्व. मुकेश चन्द्राकर जी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री अशोक पटवा, आनन्द नरेरा, रवि साहू, शंकर ठाकुर, बल्देव साहू, नकुल महलवार, प्रवीण खरिया, संतोष कटहरे, सोनू यादव, सुनीता यादव, संगीता यादव,मुकेश नायक, पंकज सोनी, शैलेन्द्र सिंह, सूरज गुप्ता, संदीप श्रोटी, मानिक चंद साहू, आर. के कश्यप, जीतू निषाद, योगेश राव,कुन्दन साहू, छबिलाल साहू, मुकेश ढोके, शाहिद अहमद, येनेन्द्र साहू, ताहिर खान,रऊप खान,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…