• January 7, 2025

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुआबांधा में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुआबांधा में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुआबांधा में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अमान्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर कार्यक्रम के अध्यक्षता शाला विकास प्रबंधन समिति देव प्रकाश सर्वा,
विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राकेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि दशरथ साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल पार्षद टीकम साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती मूर्ती पर पूजा अर्चना के साथ किया गया।
सभी को नूतन नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की शाला में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।
साथ ही बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल का निरक्षण किया गया
बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुपम प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गीत संगीत सब के मन को मोह लिया,सत्यम शिवम सुंदरम,कहते है हमको प्यार से इंडिया वाले, सुनो गौर से दुनिया वालों देशभक्ति गीतों में शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई वहीं दूसरी ओर पंखिड़ा तू उड़ कर जाना पावागढ़ रे महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे देवी गीत पर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति देकर कुछ पल के लिए भक्तिमयी सा वातावरण हो गया।
शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य श्रीमती दीप्ति गुप्ता ने प्रस्तुत किया और साल भर होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल खुद एवं साल की उपलब्धियां का वर्णन किया कक्षा 12वीं के होनहार विद्यार्थी गणेश मेश्राम प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाया है 16 स्काउट गाइड बच्चे राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं 12 बच्चों को नेशनल स्कॉलरशिप मिल रहा है ईश्वर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रति रहा ।
स्वागत भाषण सांसद प्रतिनिधि दशरथ साहू ने दिया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया । इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक* ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह कार्यक्रम हमारे विद्यालय की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसमें हम अपने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं।

विद्यालय का वार्षिक उत्सव एक ऐसा अवसर है, जब हम अपने शाला में साल भर होने वाले गतिविधियों में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हैं छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देते हैं। यह कार्यक्रम न केवल हमारे छात्र-छात्राओं के लिए, बल्कि हमारे शिक्षकों, अभिभावकों, और समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति 2020लागू किया जिसके तहत् सभी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के संकल्पित है
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नई शिक्षा नीति में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने पर जोर दिया गया है, जिसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण और शिक्षा संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार शामिल है व्यावसायिक शिक्षा : नीति में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।
प्रदेश में हमारी माननीय विष्णु देव सायं जी की सरकार द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है आप सभी को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना है और जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं उसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुट जाना है आप जिस फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं फील्ड का चुनाव करें और उसके अनुरूप तैयारी करें सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी। पढ़ाई के साथ-साथ खेल कुछ जीवन में बहुत आवश्यक है खेलकूद के माध्यम से भी हम अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं पुस्तक की ज्ञान के साथ-साथ जीवन में व्यापारिक ज्ञान होना भी अति आवश्यक है। विकसित भारत संकल्पित भारत के सपनों को साकार करने के लिए आप सब की आवश्यकता है आप सब के मेहनत व लगन से ही भारत को पुनः विश्व गुरु बना सकते है आप सभी को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश सर्वा, सांसद प्रतिनिधि व महामंत्री दशरथ साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष, अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, राकेश त्रिपाठी पार्षद टीकम साहू , पार्षद श्रीमती सारिका साहू आसपुरन चौधरी, बसंती साहू, विधायक प्रतिनिधि, गुड्डू यादव, हीरालाल, गन्नू जैन, धर्मेंद्र यादव, राज कुमार जैन, जग्गू यादव, प्रेमचंद साहू, बुधारु राम मानिकपुरी, संतोष खैरवार भोपाल खैरवार, विनोद खैरवार, पार्षद सीमा यादव, अंजू यादव, करुणा यादव आसपुरन चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…