• January 10, 2025

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व कृषि कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के पैर पखार कर किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरीबों को सशक्त बनाने की दृष्टि का प्रतीक है। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आवास का वादा किया था, जो आज साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में गरीबों को पक्के घर देने के इस ऐतिहासिक प्रयास के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 47 हजार मकान पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। आज के कार्यक्रम में 3 लाख 3 हजार 384 नए आवासों की घोषणा केंद्रीय मंत्री द्वारा की गयी।
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना को और अधिक समावेशी बनाने के लिए नई पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं, जिनमें अब अधिकतम आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे। हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई जान आ रही है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पूर्व की सरकार ने केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना को रोके जाने के कारण लाखों गरीबों को अपना घर पाने का सपना अधूरा रह गया था। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण के अगले ही दिन 18 लाख आवास स्वीकृत कर दिए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले एक साल में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभी प्रमुख गारंटियों को पूर्ण किया है। आज छत्तीसगढ़ में लाखों गरीबों के चेहरों पर संतोष और खुशी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए 8 लाख 47 हजार नए मकानों की मंजूरी देकर प्रदेश के आवासहीन लोगों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सामंजस्य से प्रदेश में आवास और सड़क निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ को देश में सबसे अधिक 8 लाख 47 हजार आवास स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द लाभान्वित किया जा रहा है। पीएम जनमन योजना के तहत 32 हजार आवासों की स्वीकृति दी गई है और राज्य के हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2449 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ में ग्रामीण संपर्क को मजबूत किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री का वितरण किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि और स्वच्छता किट वितरित की गई। ड्रोन दीदियों और लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई। स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव सिंह, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चन्द्राकर, विधायक दुर्ग शहरी श्री गजेन्द्र यादव, विधायक अहिवारा
श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक वैशाली नगर श्री रिकेश सेन, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विधायक भावना बोहरा, विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू उपस्थित थे।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषकों को सौंपी ट्रेक्टर की चाबी

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के तहत चैम्स प्रणाली अंतर्गत 8 कृषकों को ट्रेक्टर की चाबी, 3 किसानों को पावर ट्रिलर एवं 2 कृषकों को रीपर सौंपी। जिसमें कृषि यांत्रिकी सब-मिशन अंतर्गत दुर्ग जिले के विकासखण्ड धमधा अंतर्गत ग्राम मेड़ेसरा केे कृषक श्री केशव प्रताप पटेल, विकासखण्ड पाटन के ग्राम किकिरमेटा की संतोषी संजय चन्द्राकर, ग्राम बेल्हारी के श्री पुरनकुमार रंजीत साहू, विकासखण्ड धमधा ग्राम रिंगनी के सुभाषकुमार सीताराम वर्मा, विकासखण्ड पाटन के ग्राम उमरपोटी के पिलूराम जगेश्वर साहू, ग्राम उफरा बिसाहिन बाई सोनाराम साहू, ग्राम भनसुली के टिकम शिवप्रसाद साहू एवं बेमेतरा जिले की विख साजा अंतर्गत ग्राम सहसपुर की मिलापा बाई दिनानाथ साहू को ट्रेक्टर की चाबी तथा बिलासपुर जिले के विकासखण्ड मस्तुरी के ग्राम बसहा के श्री ओमप्रकाश सदाराम कश्यप एवं रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम घुसेरा के श्री रुचिगोनतिया शैलाभ पंत को कृषि यंत्र रीपर सौंपी गयी। इसी क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत बलौदाबाजार जिले के विकासखण्ड पलारी ग्राम छेडिया के जैलाल सहसराम साहू और रायपुर जिले की विकासखण्ड धरसींवा ग्राम माना की गीता बाई विष्णु खरे को पावर ट्रिलर, बलौदाबाजार के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कोदवा के रामफल कुवंरसिंग निषाद को पावर वीडर सौंपी गई।

पीएमएवाय के हितग्राही हुए सम्मानित

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्रियों ने 10 लोगों के पैर पखारकर आवास की चाबी सौंपी, जिसमें कबीरधाम जिले के अंतर्गत ब्लॉक बोडला अंतर्गत ग्राम चौरा के बीजेलाल बैगा और हंसू, जशपुर जिले के बगीचा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुत्मा के संतोष राम, दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नगपुरा के कामता ठाकुर, दंतेवाड़ा जिले के विख दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरली के जंडे और पायके भास्कर, सुकमा जिले के विख कोंटा अंतर्गत ग्राम पंचायत केरलापेंडा के कोरसा नागा/पंडु और ग्राम पंचायत मुकराम से गोंसे माना/गोंसे जोगा, नारायणपुर जिले के विख ओरछा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहकामेटा के फगड़ूराम गोटा, विख नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्लखा के मलुराम नुरेती शामिल है।
इसी प्रकार 5 हितग्राहियों को नये आवास की स्वीकृति प्रदान की, जिसमें दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत चंदखुरी की उमीन्द बाई, जशपुर जिले के कुनकुरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गिनाबहार के महेश राम, बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेडा के जलेश्वर ध्रुव, मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत टेमरी की सरस्वती बाई, बस्तर जिले के ग्राम पंचायत सालेपाल के लकमू शामिल है। साथ ही पांच हितग्राहियों को पूर्ण आवास की चाबी सौंपी, जिसमें दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत खपरी (क) की चमेली, जशपुर जिले के गा्रम पंचायत पुरनानगर के जितेन्द्र राम और भोला साई और कबीरधाम जिले के ब्लॉक बोडला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के बालराम बैगा और धीरजी बैगा शामिल है।

 


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…