- January 12, 2025
नगर पंचायत उतई में आयोजित भव्य मड़ाई मेला उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक व सांसद
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत उतई नगर उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित मंडई मिलन उत्सव कार्यक्रम में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां ज्ञान दायिनी सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।
रात्रि कालीन प्रोग्राम रंग सरोवर छत्तीसगढ़ी लोककला मंच बारुका गरियाबंद की अनुपम प्रस्तुति हुआ। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा मंडाई मेला उत्सव मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसका आनंद लेने का अवसर प्राप्त करते हैं।
यह हमें अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को बनाए रखने में मदद करता है और हमें अपने समाज के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।आज के इस कार्यक्रम में, मैं मंडाई मेला उत्सव मिलन के आयोजकों और प्रतिभागियों को उनके प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूँ। आपके प्रयासों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में मदद मिलती है और हमारे समाज को एकजुट करने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने कहा उतई नगर का मंडाई मेला दुर्ग जिले का सबसे बड़ा मड़ाई है जो तीन दिन तक चलता है यहां पहले सबसे पहले पशुओं का सबसे बड़ा मेला लगता था खेती किसानी के लिए बैल यही से लेकर जाते थे, गांव में ऐसे आयोजन होने से परिवार के सभी लोग आपस में मिलजुल कर भव्य तरीके से आयोजन मानते हैं घर में मेहमान आते हैं बेटी माई आते है परिवारिक एकता बढ़ती है मड़ाई मेला का बहुत ही पौराणिक महत्व है किसान भाई अपने फ़सल की मिजाई कुटाई करने के बाद, एक दिन समय निकालकर देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मड़ाई मनाया जाता है इसका इंतजार सालभर सभी को रहता है,सभी अपने अपने जरूरत की समान खरीदते है और रात में संस्कृति कार्यक्रम का आनंद लेते हैं आज के इस कार्यक्रम में, मैं मंडाई मेला उत्सव मिलन के आयोजकों और प्रतिभागियों को उनके प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूँ। आपके प्रयासों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में मदद मिलती है और हमारे समाज को एकजुट करने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष उतई डीगेन्द्र हिरवानी, उपाध्यक्ष रवींद्र वर्मा पार्षद गण योगेश ठाकुर सरस्वती साहू मनोरमा देवांगन सतीश चंद्राकर, दीपमाला देशलहरे, भीमसेन सिंह तोशन साहू, किरण गोस्वामी संतोषी कुंजाम, प्रहलाद वर्मा वीरेंद्र गोस्वामी नगर उत्सव समिति अध्यक्ष राकेश साहू उपाध्यक्ष सुरता सिंह, पूर्व रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, पद्मश्री राधेश्याम देशलहरे भाजपा उतई मंडल अध्यक्ष शीतल ठाकुर महामंत्री सोनू राजपूत वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंदू देवांगन रूपेश पारख, नरेंद्र साहू लक्ष्मी नारायण साहू हुब लाल चंद्राकार, वैभव देवांगन बृजमोहन साहू कांतिलाल साहू भीष्म देवांगन नीलम गड़े तारकेश्वर साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम वर्मा चिंटू सिन्हा, दुर्गा सेन जोशी प्रकाश साहू घनश्याम चंद्राकर खूबी लाल साहू किशोर साहू, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।