• January 13, 2025

पार्षद पद के दावेदारों से पांच माह का मानदेय जमा कराने का फरमान वापस हो, पहले विधायकों और सांसदों के अंशदान सार्वजनिक किया जाए

पार्षद पद के दावेदारों से पांच माह का मानदेय जमा कराने का फरमान वापस हो, पहले विधायकों और सांसदों के अंशदान सार्वजनिक किया जाए

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को एक फरमान जारी कर मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक पार्षद पद के दावेदारों से पांच माह का मानदेय जमा करने को कहा गया है, जो अनुचित है। इस निर्देश को तत्काल वापस लिया जाए। यह मांग करते हुए दुर्ग नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवकुमार जंघेल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले अधिकांश कांग्रेस कार्यकर्ता साधारण परिवार से आते हैं। कुछ तो बीपीएल कार्डधारी भी होते हैं जिनके लिए एकमुश्त 75 हजार रुपये की राशि जमा करा पाना असंभव है। ऐसे में तो सिर्फ साधन संपन्न लोग ही टिकट की दावेदारी कर पाएंगे और टिकट भी हथिया लेंगे। भले ही वे चुनाव हार जाएं। दूसरी ओर जनता से जुड़े गरीब कार्यकर्ता चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे। वैसे भी पार्षद पद के उम्मीदवारों के मानदेय पर आंख गड़ाना अनुचित है। पार्षद सीधे जनता से सरोकार रखते हैं। उनके दुख सुख में शिरकत करते हैं। जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करते हैं। उनके मानदेय का एक बड़ा हिस्सा तो चंदा देने ही चला जाता है। ऐसे में उनके पांच माह का मानदेय पार्टी फंड में जमा करने का फरमान अव्यवहारिक है। पार्टी को इस फैसले पर पुनर्विचार करना है और पहले विधायकों और सांसदों के अंशदान की सूचि जारी करनी चाहिए जो लाखों का मानदेय लेते हैं। देवकुमार जंघेल ने आगे कहा है कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों की हर संभव मदद करती है। चुनाव प्रचार सामग्री के अलावा नगद राशि भी देती है जबकि कांग्रेस कोई मदद नहीं करते उल्टे उनसे मोटी रकम की उगाही करने जा रही है। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। वैसे भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कार्यकाल निराशा जनक रहा है। उन पर पैसे लेकर पद बांटने तक के आरोप लगे हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव हारी है और अब लगता है कि इस तरह के तुगलकी फरमान के चलते कांग्रेस को नगरीय निकाय चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ सकता है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…