• January 13, 2025

साकेत कॉलोनी में 2 करोड़ की राशि से होंगे विकास कार्य, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

साकेत कॉलोनी में 2 करोड़ की राशि से होंगे विकास कार्य, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नागरिक सुविधाओ को बढ़ावा देने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों सौगात मिल रही है। मॉर्निंग विजिट और विधायक कार्यालय में जनता से मुलाकात के दौरान सड़क, नाली और मंच निर्माण की मांग पूर्ण करने शासन से स्वीकृति मिलने पर विधायक गजेन्द्र यादव ने विभिन्न स्थानों पर भूमिपूजन किये। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को शुभकामना देते हुए कहा की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जनता से किये सभी वादे पूरे किये जा रहे है। दुर्गवासियों की सभी मांग पूरी हो रही है। भाजपा पर आपका विश्वास से ही संभव हो पाया है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की वार्ड क्रमांक 59, साकेत कॉलोनी में ₹2 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यह विकास कार्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके पूर्व वार्ड पार्षद शिवेंद्र परिहार ने कहा की बीते 5 वर्ष में वार्ड 59 विकास के लिए तरस गया था। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भेदभाव के साथ काम किया। गजेन्द्र यादव जी विधायक बनते ही पूरे शहर में विकास कार्य की नींव रखी जा रही है।
वार्ड 47 में वरिष्ठजनों का सम्मान
रायपुर नाका वार्ड 47 में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव वार्ड के वरिष्ठ नागरिक, मितानिन, सफाई मित्र और उत्कृष्ट सेवा करने वालों को शाल श्रीफल देकर सम्मान किये। बड़ी संख्या में उपस्थित जन को शासन की योजनाओं की जानकारी दिए। कार्यक्रम में 16 लाख की राशि से वार्ड की भीतरी गलियों में सीमेंटीकरण सड़क और नाली निर्माण तथा विधायक निधि के 2 लाख से मंच निर्माण हेतु भूमिपूजन किये। इसके साथ ही पार्षद निधि के 6 लाख से पानी फिलटर मशीन और विधायक निधि के 2 लाख से मंच निर्माण का लोकार्पण किये।

2 करोड़ की राशि से ये कार्य
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से स्वीकृत 2 करोड़ की राशि से शिवमंदिर में डोमशेड, शिवमंदिर के पास सामुदायिक भवन, बुधवारी बाजार परिसर में पेवर ब्लॉक, यादव पारा एवं लोहार पारा में नाली एवं सड़क निर्माण, हरीनगर में नाली निर्माण, सड़क न. 01 सीमेंटीकरण सड़क, हरिनगर में किराना दुकान के सामने, मुस्कान पैलेस के सामने, विद्या पब्लिक स्कूल के पास, बनवारी यादव घर के सामने, नरेन्द्र बघेल घर के सामने सीमेंटीकरण सड़क हरिनगर के एक सड़क को डब्लूबीएम सड़क बनाया जायेगा।
इस दौरान पार्षद कविता तांडी, देवनारायण चंद्राकर, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, कांशीराम कोसरे, अल्का बाघमार, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, भास्कर तिवारी, मन्नू साहू, विनय गुप्ता, सोनू हजारे, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Related News

निगम चुनाव में कांग्रेस का बंटाधार होना तय चुनाव लडऩे रणनीति तय नहीं

निगम चुनाव में कांग्रेस का बंटाधार होना तय चुनाव लडऩे रणनीति तय…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । नगर निगम के चुनाव की घोषणा आने वाले दिनों में होने वाली…
एनएसयूआई का पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू, सोनू साहू बनाए गए सदस्यता अभियान के दुर्ग संभाग प्रभारी

एनएसयूआई का पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू, सोनू साहू बनाए गए…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज एनएसयूआई पूरे प्रदेश में एक लाख नए सदस्य बनाने जा रही है। इसके लिए…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम रसमड़ा व ख़ुरसुल में 22.21लाख रुपए की नवीन विकास कार्यों की दी सौगात

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम रसमड़ा व ख़ुरसुल में 22.21लाख…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास, सुगम आवागमन एवं जनता की सुविधाओं…