• January 14, 2025

निगम चुनाव में कांग्रेस का बंटाधार होना तय चुनाव लडऩे रणनीति तय नहीं

निगम चुनाव में कांग्रेस का बंटाधार होना तय चुनाव लडऩे रणनीति तय नहीं

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । नगर निगम के चुनाव की घोषणा आने वाले दिनों में होने वाली है। भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी भी अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है लेकिन दुर्ग शहर कांग्रेस चुनाव को लेकर गंभीर नहीं हो पाई है और लड़ाई से पहले ही हथियार डालती नजर आ रही है। इससे निष्ठावान और उर्जावान कार्यकर्ता बेहद हताश और निराश है।
यहां गौरतलब है कि दुर्ग शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गया पटेल इस्तीफा दे चुके है। शहर कांग्रेस संगठन से उन्होंने लगभग किनारा कर लिया है। कभी कभार होने वाली बैठक में बुलाने पर कांग्रेस भवन आते है और फिर चले जाते है। वर्तमान में शहर कांग्रेस पूरी तरह से नेतृत्व विहीन है। ब्लाक अध्यक्षों का हाल भी बेहाल है। नगर निगम के चुनाव को लेकर केवल मध्य ब्लाक की तैयारी दिखाई दे रही है। मध्य ब्लाक द्वारा ही कांग्रेस भवन में बैठक लेकर अपने अंतर्गत आने वाले वार्डो के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया जा रहा है। मध्य ब्लाक ने वार्ड स्तर पर प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है। लेकिन कांग्रेस के उत्तर दक्षिण पूर्व व पश्चिम ब्लाक की गतिविधि लगभग शून्य है। इन ब्लाकों की एक बार भी बैठक नहीं हुई है। वार्ड के प्रभारियों का भी कोई अता-पता नहीं है। इन चारों ब्लाकों के अधीन वार्डो के कार्यकर्ता भारी हताश व निराश है। ऐसी स्थिति यदि लगातार बनी रही तो निगम चुनाव में कांग्रेस का बंटाधार तय है।कांग्रेस भवन में अभी तक एक बार भी बैठक लेकर कार्यकताओं को कैसे चुनाव लडऩा है और किस रणनीति के तहत काम करना है कोई मार्गदर्शन नहीं दिया जा रहा है। सप्ताह में एकाध बार आयोजित हो रही बैठक में केवल भाषणबाजी हो रही है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि शहर कांग्रेस के नेतृत्व विहीन होने से इसकी पूरी कमान सीधे तौर पर पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा के हाथ में है।
इससे पहले भी शहर कांग्रेस का अध्यक्ष पूर्व विधायक अरूण वोरा के इशारे पर काम करता रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक अरूण वोरा भी कांग्रेस को जीताना तो दूर लड़ाई के लिए भी तैयार नहीं कर पाए है। श्री वोरा कांग्रेस भवन में कांग्रेस का इतिहास बताकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का दावा कर रहे है। चुनावी रणनीति के विषय में बैठक में कोई बात नहीं कही जा रही है।
वोरा ही बांटेगें कांग्रेस में पार्षदों की टिकट
शहर कांग्रेस में निगम चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कहा जाता रहा है कि ब्लाक अध्यक्ष वार्ड से पांच-पांच लोगों का पैनल तैयार करेगें। उसके बाद शहर कांग्रेस की समिति तीन-तीन नाम का पैनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस को भेजेगी और प्रदेश कांग्रेस से ही प्रत्याशी तय किए जाएगें। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था की बात कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए कही जा रही है। पूरे वार्ड के प्रत्याशियों का नाम अरूण वोरा ही फाईनल करेगें और जो भी एक नाम भेजा जाएगा प्रदेश कांग्रेस उसी नाम की घोषणा करेगी।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…