• January 14, 2025

विनायकपुर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया 50.73 लाख के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन, कहा – मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी

विनायकपुर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया 50.73 लाख के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन, कहा – मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विनायकपुर में आयोजित विभिन्ना विकास कार्यों के लोकार्पण एवं नवीन विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता निकुम भाजपा मंडल अध्यक्ष लीकेश्वर देशमुख, व विशेष अतिथि के रूप में सरपंच ललिता गजपाल, महामंत्री पुरान देशमुख,पुकेश चंद्राकर, ,अजीत चंद्राकर, भूथ अध्यक्ष जगन्नाथ देवांगन ,युवराज यादव, मोती मारकंडे ,त्रेता चंद्राकर, शक्तिबाई, वेदनाथ देशमुख ,रेखा लाल देशमुख , महेंद्र चौपड़ा, रितेश जैन, प्रदीप दिल्लीवार ,और ग्रामवासी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
नवीन विकास कार्यों में बाजार चौक में गौठान के पास सार्वजनिक मंच निर्माण लागत राशि 3.80 लाख रुपए, व्यवसायिक परिसर में कांप्लेक्स निर्माण लागत राशि 19.43लाख रुपए। लोकार्पण मैहर समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 5.00 लाख रुपए
दिल्लीवार पारा सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 10 लाख रुपए
वार्ड नंबर 17 शीतला पारा में शेड निर्माण कार्य लागत राशि 5.00लाख रुपए। सीसी रोड खुमान दिल्लीवार घर से धनसायं घर तक लगत राशि 3.20रुपए। सीसी रोड निर्माण कार्य अरुण गजपाल घर से टुम्मन घर तकलगत राशि 4.30लाख रुपए निर्मित कार्यों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दान पुण्य के महापर्व छेरछेरा पुन्नी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा
हमारी सरकार ने एक साल पूरे कर लिये हैं और इस एक साल के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दी गई गारंटी के अनुरूप हमने हर वर्ग से जुड़े वायदों को पूरा किया है।हम हर महीने महतारी वंदन योजना की राशि माताओं और बहनों के खाते में भेज देते हैं। पहली तारीख को ही जब हमारी माताओं और बहनों के मोबाइल में मैसेज आता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।माताओं-बहनों के चेहरे पर आई यह मुस्कान ही हमारे कार्य की सार्थकता है।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि हमारी सरकार की कृषि हितैषी नीतियों की वजह से किसान फिर से खेती में लौट आये हैं। इस बार 27 लाख से अधिक किसान भाइयों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। पिछले साल यह आंकड़ा 24 लाख 75 हजार का था। कोंडागांव जिले में अब तक 40 हजार से अधिक किसान भाई अपना धान बेच चुके हैं और अब तक हम 552 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं। हमने कैबिनेट की पहली ही बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये। लाखों लोगों का मकान का सपना पूरा हुआ।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…