• January 15, 2025

जिला पंचायत सीईओ टेकचंद की अध्यक्षता मे समय सीमा कि बैठक, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा

जिला पंचायत सीईओ टेकचंद की अध्यक्षता मे समय सीमा कि बैठक, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों तथा टीएल के लिए प्रेषित प्रकरणों को समय सीमा में कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों एवं टीएल में दर्ज प्रकरणों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें | इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में सीईओ ने दिशा-निर्देश देते हुए विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। बैठक मे अपर कलेक्टर द्वेय अनिल वाजपेयी, अंकिता गर्ग , एडीएम प्रकाश भारद्वाज, सर्व एसडीएम सहिंता समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे |
बैठक मे जिले में आज विकास योजनाओं और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में ग्राम कुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही और प्रस्तावित विकास कार्यों की स्थिति पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने और मतदान केंद्रों का सेक्टर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला सीईओ ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए नॉमिनेशन कार्य और मतपत्र प्रूफ रीडिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण की योजना पर भी चर्चा की गई। वीवीआईपी मतदाता सूची को अद्यतन करने और मतदान केंद्रों में ए.एम.एफ. (आवश्यक सुविधाओं) की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
बैठक में आगामी 26 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई। समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, परेड की तैयारी, और अतिथियों के स्वागत की योजना पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए ताकि कार्यक्रम भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। इसके अलावा, धान खरीदी और उठाव कार्य, महतारी सदन निर्माण, और जल संचयन कार्यों की प्रगति की भी विस्तार से चर्चा की गई | उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया और रीपा संचालन के लिए केंद्रों का निरीक्षण की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिला समूहों से धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें।
बैठक मे नरेगा और स्वच्छ भारत मिशन (एस.बी.एम.) में स्थल विवाद के कारण रुके हुए कार्यों, सोशल ऑडिट प्रकरणों, और अन्य लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही, 22 जनवरी और 25 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई और इन कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। बैठक में आगामी योजनाओं के साथ-साथ धान खरीदी और उठाव कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, महतारी सदन निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया गया, जिसमें कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। जल संचयन कार्यों की प्रगति पर भी विशेष ध्यान दिया गया और जन भागीदारी के माध्यम से जल संरक्षण की योजनाओं को तेजी से लागू करने की बात कही गई।
इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड ई-केवाईसी, ग्रीष्मकालीन कृषि की जानकारी, व्यवस्थापन एवं आबंटन, खाद एवं बीज भण्डारण, मिट्टी नमूना संग्रहण, शौचालय निर्माण, निराश्रित पेंशन, सारबिला अकादमी, दिव्यांग पेंशन, मध्याह्न भोजन, अनाज भंडारण, मनरेगा, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।  उन्होंने सभी विकासखंड में चल रहें कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन की जानकारी ली और जिले में खाद बीज भंडारण और वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग से कहा की जिन जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं उन ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए |

 

 

: ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को बेमेतरा के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा जिले के 44 केंद्रों में नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18…
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन

कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता एवं…
सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का योजना अन्तर्गत खाता खोला गया

सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश…